---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: शुभमन गिल ने जीता दिल… ऐतिहासिक दोहरा शतक ठोका, 5 दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ दिए

ENG vs IND: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक ठोक दिया है. यह उनके टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक है. इसी के साथ गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं.

Shubman Gill
Shubman Gill

ENG vs IND 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड की सरजमीं पर गिल ने अपने बल्ले से वो कर दिखाया है जो आज तक किसी ने किया था. गिल ने पहली पारी में 311 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया है. इस दौरान उन्होंने 21 चौके और दो गगनचुंबी छक्के भी लगाए. इसी के साथ वह इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. साथ ही गिल ने इस डबल सेंचुरी के साथ कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं और विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर जैसे 5 दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

1. इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान

शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि गिल इंग्लैंड में डबल सेंचुरी लगाने वाले पूरे एशिया के पहले कप्तान हैं. उनसे पहले किसी भी भारतीय या एशियाई कप्तान ने इंग्लैंड की सरजमीं पर दोहरा शतक नहीं लगाया था.

2. इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय

गिल अब इंग्लैंड की धरती पर दोहरा शतक लगाने वाल सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ (2002) ने ये कारनाम किया है. गावस्कर ने साल 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ 221 रन बनाकर ये उपलब्धि अपने नाम की थी. वहीं द्रविड़ ने 2002 में ओवल टेस्ट में 217 रन बनाकर ये मुकाम हासिल किया था.

---Advertisement---

3. दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय कप्तान

गिल टेस्ट क्रिकेट में डबल सेंचुरी जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय कप्तान बन गए हैं. गिल ने 25 साल और 298 दिन की उम्र में ये कारनामा किया है. इसी के साथ गिल ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. सचिन ने बतौर टेस्ट कप्तान साल 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था और तब उनकी उम्र 26 साल 189 दिन थी. वहीं, विराट कोहली ने 2016 में 27 साल 260 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ ये कारनामा किया था. सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड मंसूर अली खान पटौदी के नाम है, जिन्होंने 23 साल और 39 दिन की उम्र में दोहरा शतक लगाया था.

23 वर्ष 39 दिन – एमएके पटौदी बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 1964
25 वर्ष 298 दिन – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025
26 वर्ष 189 दिन – सचिन तेंदुलकर बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 1999
27 वर्ष 260 दिन – विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2016

4. इंग्लैंड की धरती पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कप्तान

गिल इंग्लैंड की धरती पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले कप्तान भी बन गए हैं. इससे पहले इंग्लैंड में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन थे. उन्होंने 1990 में मैनचेस्टर टेस्ट में 179 रन बनाए थे. वहीं, एशियाई कप्तान का रिकॉर्ड श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के नाम था. उन्होंने 2011 में लॉर्ड्स के मैदान पर 193 रन ठोके थे.

5. इंग्लैंड में बतौर कप्तान बैक टू बैक दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान

इस दोहरे शतक के साथ गिल बतौर कप्तान बैक टू बैक दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. इससे पहले गिल ने लीड्स में शतकीय पारी खेली थी. इसके साथ ही गिल अब विराट कोहली, विजय हजारे और सुनील गावस्कर के साथ उन चुनिंदा भारतीय कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने अपनी कप्तानी के पहले दो टेस्ट में शतक जड़े थे.

टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान

मंसूर अली खान पटौदी (1)
सुनील गावस्कर (1)
सचिन तेंदुलकर (1)
एमएस धोनी (1)
विराट कोहली (7)
शुभमन गिल (1)

ये भी पढ़ें- BBL 2025 का शेड्यूल जारी, बाबर आजम इस टीम के लिए मचाएंगे तबाही

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.