ENG vs IND: एजबेस्टन का मैदान मारने के बाद दहाड़े कप्तान शुभमन गिल, कर दिया ये बड़ा ऐलान
ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया ने एजबेस्टन के मैदान पर कमाल का खेल दिखाया. इस जीत के बाद कप्तान गिल ने आगामी मैचों के लिए बड़ा ऐलान करते हुंकार भरी है. उन्होंने क्या कुछ कहा है आइए आपको बताते हैं.

ENG vs IND: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस मैच में टीम इंडिया का दबदबा पूरी तरह से नजर आया. शुभमन गिल के लिए टीम इंडिया की ये जीत और भी ज्यादा खास रही क्योंकि उनकी कप्तानी में टीम की ये पहली जीत है. इसी के साथ टीम इंडिया ने 58 सालों के इतिहास में पहली बार इस मैदान पर जीत हासिल की है. जो काम विराट कोहली और धोनी जैसे कप्तान नहीं कर पाए वो काम गिल ने अपने दूसरे मैच में ही कर के दिखा दिया. इस जीत के बाद उनके तेवर भी बदले हुए नजर आए और उन्होंने इंग्लैंड को आगामी 3 मैचों के लिए भी चुनौती दे डाली.
View this post on Instagram---Advertisement---
जीत के बाद कप्तान गिल ने कर दिया ऐलान
एजबेस्टन का किला भेदने के बाद उन्होंने इंग्लैंड की टीम को आगामी 3 मैचों के लिए भी चेतावनी दे डाली है. बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए वीडियो में वो कहते हैं कि “हम एजबेस्टन में हैं. कप्तानी में पहली टेस्ट जीत. इतिहास रच दिया अब तीन और मुकाबलों की बारी. इस जीत के साथ अब मोमेंटम हमारे साथ है और इससे हमें बाकी बचे तीन मैचों में काफी मदद मिलेगी” उनके ये कुछ शब्द इंग्लैंड के लिए किसी चुनौती से कम नहीं लग रहे हैं.
Be in love with the grind and the game will give back 💙🇮🇳 pic.twitter.com/CAy1x42far
---Advertisement---— Shubman Gill (@ShubmanGill) July 6, 2025
बल्ले से भी गिल के लिए रहा यादगार मुकाबला
विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद भारतीय फैंस को ये डर सता रहा था कि उनकी जगह कौन संभालेगा लेकिन गिल ने जिस तरह से नंबर 4 की पोजीशन को अपनाया है उसे देख हर फैन के मन में उनकी इज्जत कई गुना बढ़ गई होगी. उन्होंने अभी तक खेले दोनों मैचों में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए ऐतिहासिक पारियां खेली.
Shubman Gill said, "Edgbaston win is something I'll cherish for the rest of my life. Whenever I retire, this would be one of my happiest memories". pic.twitter.com/b25cV3UKVx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 7, 2025
पहले मैच में शतकीय पारी खेलने के बाद दूसरे मैच में उनका बल्ला और भी ज्यादा गरजा. उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक जड़ते हुए 269 रनों की मैराथन पारी खेली. इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने 161 रनों ठोंक डाले. एक ही मैच में वो 400 से ज्यादा रन बनाने वाले वो भारत के पहले खिलाड़ी हैं. इसी के साथ दोनों पारियों में 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बने. अब गिल ब्रिगेड की नजरें लॉर्ड्स के मैदान पर होने वाले मैच पर होगी और इसमें जीत के बाद टीम इंडिया सीरीज जीत की तरफ ठोस कदम बढ़ा देगी.
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: एजबेस्टन की हार से घबराया इंग्लैंड, लॉर्ड्स में इन 2 खूंखार गेंदबाजों की एंट्री लगभग तय