---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: ब्रेडमैन और गावस्कर के रिकॉर्ड्स तोड़ने से चूके शुभमन गिल, फिर भी रच डाला इतिहास

ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने जिस तरीके से सीरीज की शुरुआत की थी, उस तरीके से खत्म नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तूफान मचाते हुए 5 मैचों में 754 रन बनाए और कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. हालांकि, इसके बावजूद वो दो महारिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए. पढ़ें पूरी खबर..

Shubman Gill

ENG vs IND Test Series 2025 Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में फैंस की निगाहें कप्तान शुभमन गिल पर भी टिकी थीं. शानदार फॉर्म में चल रहे गिल इस दौरे पर ऐतिहासिक आंकड़े छूने के बेहद करीब थे, लेकिन दूसरी पारी में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसी के साथ वह दो बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ने से चूक गए. हालांकि, उन्होंने सीरीज के बीच में कहा था कि वो बढ़िया प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे उन्होंने करके भी दिखाया. आइए जानते हैं गिल इस सीरीज में कौन से दो बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से चुक गए.

ब्रेडमैन का रिकॉर्ड छूने से चूके गिल

अगर शुभमन गिल ओवल की दूसरी पारी में 57 रन और बना लेते तो वह टेस्ट इतिहास में एक सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाते. अभी यह रिकॉर्ड सर डॉन ब्रेडमैन के नाम दर्ज है, जिन्होंने 1936-37 में इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान 810 रन बनाए थे. गिल इस सीरीज में 754 रन बनाकर ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड से मात्र 46 रन दूर रह गए.

गावस्कर का रिकॉर्ड भी नहीं तोड़ सके

गिल के पास सुनील गावस्कर के 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए गए 774 रनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ने का मौका था. लेकिन वह यहां तक पहुंचने से 21 रन पीछे रह गए. हालांकि, उन्होंने गावस्कर और कोहली के साथ एक खास क्लब में जगह बना ली है. गिल भारत के तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज में चार शतक जड़े हैं. उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ गावस्कर (1970-71) और कोहली (2014) ने किया था.

---Advertisement---

विदेश में बतौर कप्तान कमाल का प्रदर्शन

गिल ने विदेश में बतौर कप्तान किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज गैरी सोबर्स के नाम था. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 754 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 75.4 का रहा.

गिल ने बिना एक भी फिफ्टी लगाए बनाए 700 प्लस रन

यह आंकड़ा इसलिए भी खास है क्योंकि गिल ने इस सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया, लेकिन चार शतक की बदौलत 700 प्लस रन बना दिए. ऐसा कारनामा करने वाले वह टेस्ट इतिहास के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले डॉन ब्रैडमैन और वॉल्टर हेमंड ही यह कारनामा कर पाए हैं.

भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  1. सुनील गावस्कर – 774 रन (वेस्टइंडीज, 1971)
  2. शुभमन गिल – 754 रन (इंग्लैंड, 2025)
  3. सुनील गावस्कर – 732 रन (वेस्टइंडीज, 1978-79)
  4. यशस्वी जायसवाल – 712 रन (इंग्लैंड, 2024)
  5. विराट कोहली – 692 रन (ऑस्ट्रेलिया, 2014-15)

इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 6000 रन

25 साल की उम्र में गिल ने इंग्लैंड दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे कर लिए. उन्होंने अब तक कुल 113 मैचों में 46.15 के औसत से यह आंकड़ा पार कर लिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक उनके बल्ले से 18 शतक, 25 फिफ्टी निकले हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 269 रन रहा है, जो उन्होंने इसी सीरीज में बनाए थे. शुभमन गिल भले ही ब्रेडमैन और गावस्कर के रिकॉर्ड्स से चूक गए हों, लेकिन इस दौरे पर उन्होंने अपना कहा हुआ वादा जरूर पूरा किया.

ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: इंग्लैंड में आकाश दीप ने मचाया धमाल, अमित मिश्रा-इरफान पठान के क्लब में हुए शामिल

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.