ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ. सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला गया, जहां भारत ने रोमांचक अंदाज में 6 रन से जीत दर्ज की. इस जीत में टीम इंडिया के दो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी आक्रामक गेंदबाजी से मेजबान टीम को चित्त कर दिया.
शुभमन गिल बने मैन ऑफ द सीरीज
मैच के बाद प्रजेंटेशन के दौरान टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को पूरी सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. बतौर कप्तान अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेल रहे गिल ने 754 रन बनाकर इंग्लैंड में बल्लेबाजी की नई गाथा लिख दी. गिल ने लगातार रन बनाते हुए टीम को कई मुश्किल परिस्थितियों से निकाला और नंबर चार पर विराट कोहली की कमी को पूरी मजबूती से भरा. उनकी कप्तानी में टीम ने युवा खिलाड़ियों के दम पर इतिहास रचा. वहीं इंग्लिश टीम के स्टार खिलाड़ी हैरी ब्रूक को भी प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला.
ओवल टेस्ट मैच की दोनों पारियों में घातक गेंदबाजी (9 विकेट) करने वाले मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. आखिरी दिन सिराज ने तीन खिलाड़ियों को चलता कर मैच भारत के पाले में लाकर रख दिया. इस सीरीज में केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर और आकाश दीप जैसे कई खिलाड़ियों ने भी अहम योगदान दिया.