ENG vs IND: ‘मैं एक साल से..’, एजबेस्टन में घातक गेंदबाजी के बाद सिराज ने कही दिल की बात
ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने मेजबान टीम को बैकफुट पर भेज दिया. दिन का खेल खत्म होने के बाद सिराज ने दिल छू लेने वाली बात कही है. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND: भारत और इंग्लैडं की टीम एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट मैच में आमने-सामने है. इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज ने जिम्मेदारी संभालते हुए कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में एक-दो नहीं पूरे 6 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने 4 खिलाड़ियों को खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मोहम्मद सिराज ने दिल छू लेने वाली बात कही.
MOHAMMAD SIRAJ'S INTERVIEW AFTER 6 WICKET HAUL Vs ENGLAND. 🌟
– Miyan Magic, The Star..!!!!
pic.twitter.com/LoUTY8t24C---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) July 5, 2025
अपने प्रदर्शन पर सिराज ने क्या कहा?
सिराज ने मैच के बाद कहा, ‘मेरे लिए ये फीलिंग अविश्वसनीय (Unbelievable) है. मैं पिछले एक साल से इस चीज का इंतजार कर रहा था कि विकेट मिल जाए. हमेशा चार पर जाकर अटक जा रहा था. इंग्लैंड में मेरा पंजा (फाइव विकेट हॉल) नहीं था. लॉर्ड्स में भी चार-चार विकेट मिले थे. यहां पर जब लास्ट मैच खेला था, तब भी 4 विकेट ही मिले थे. तो ये 6 विकेट मेरे लिए बहुत शानदार हैं.’
बर्मिंघम में इन खिलाड़ियों को भेजा पवेलियन
बर्मिंघम टेस्ट में आकाश दीप ने भारत को शुरुआती दो विकेट चटकाए. इसके बाद सिराज ने अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया और 19.3 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट चटकाए और मेजबान टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिए. उन्होंने जैक क्रॉली (19), जो रूट (22), बेन स्टोक्स (0), ब्रायडन कार्से (0), जोश टंग (0) और शोएब बशीर (0) को अपना शिकार बनाया.
मैच का हाल
भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमट गई. इस समय भारत की दूसरी पारी चल रही है. शनिवार (5 जुलाई) को चौथे दिन का खेल होगा, जिसमें केएल राहुल (28*) और करुण नायर (7*) रन आगे खेलना शुरू करेंगे. पहली पारी में मिली 180 रनों के बढ़त के आधार पर टीम इंडिया इस समय 244 रनों की लीड ले ली है.
मोहम्मद सिराज का टेस्ट करियर
31 साल के मोहम्मद सिराज ने दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 38 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 108 विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: एजबेस्टन में मोहम्मद सिराज से पहले ये 3 दिग्गज कर चुके हैं कमाल, 39 साल बाद दोहराया इतिहास