ENG vs IND: ‘इंग्लैंड में ऐसे नहीं चलेगा…’ टेस्ट सीरीज से पहले सौरव गांगुली ने गिल को दी खास सलाह
ENG vs IND: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुभमन गिल को इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन के लिए खास सलाह दी है. गांगुली ने कहा कि गिल को गेंद छोड़ने की कला और मजबूत डिफेंस पर काम करना होगा, क्योंकि इंग्लैंड में स्विंग और सीम मूवमेंट से नई गेंद खेलना आसान नहीं होता. गिल को हालात के अनुसार खुद को ढालना होगा. पढ़ें पूरी खबर...

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टेस्ट टीम की कमान संभालने जा रहे शुभमन गिल को लेकर अहम सलाह दी है. गिल को रोहित शर्मा की जगह नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है, जिन्होंने मई में इस फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. अब गिल को इंग्लैंड दौरे पर टीम की अगुवाई करनी है और इसी को ध्यान में रखते हुए गांगुली ने उनके बल्लेबाजी में कुछ सुधार की जरूरत बताई है.
गिल को करनी होगी और मेहनत
गांगुली का कहना है कि बतौर टॉप ऑर्डर बल्लेबाज, शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट में और मेहनत करनी होगी. खासतौर पर इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में सीधा बल्ला घुमाने से काम नहीं चलेगा. उन्होंने कहा, ‘ये ऐसी कंडीशंस नहीं हैं जहां आप लाइन से सीधे शॉट खेल सकते हैं. यहां गेंद स्विंग और सीम करती है, नया गेंद चुनौतीपूर्ण होता है. हो सकता है भारत की शुरुआत खराब हो और टीम 10 रन पर दो विकेट खो दे. ऐसे में गिल को समझदारी से खेलना होगा.’
डिफेंस पर काम करने की जरूरत
पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि गिल को अपनी डिफेंस पर काम करने की जरूरत है और उन्हें ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को छोड़ने की कला सीखनी होगी. उन्होंने कहा, ‘अगर गिल को इंग्लैंड में सफल होना है तो उन्हें शुरुआत में नई गेंद के खिलाफ ज्यादा सतर्क रहना होगा. 100 रन पर 2 विकेट और 20 रन पर 4 विकेट के हालात में बल्लेबाजी करना बिल्कुल अलग होता है. ऐसे में डिफेंस मजबूत होना चाहिए और ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को कैसे छोड़ना है, यह समझना होगा.’
गिल के सामने होंगी नई चुनौती
गांगुली ने यह भी कहा कि यह भारतीय टीम के लिए एक नया युग है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे दिग्गज अब टीम में नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘अब न कोहली हैं, न रोहित शर्मा और न ही अजिंक्य रहाणे, यह देखना हैरान करने वाला है कि चीजें इतनी जल्दी कैसे बदल जाती हैं.’
ये भी पढ़ें:- Upcoming ICC Events: अगले 5 साल में पांच वर्ल्ड कप खेलेगी टीम इंडिया, 3 की मिली मेजबानी