---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: ‘भारतीय आक्रामकता का…’, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले स्टोक्स का बड़ा बयान

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला कल से मैनचेस्टर में शुरू होगा. इस मैच से पहले बने स्टोक्स ने बड़ा बयान दिया है.

Stokes

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. मैच से पहले दोनों देशों के कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने टीम इंडिया को साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भारतीय खिलाड़ी स्लेजिंग करेंगे, तो उनकी टीम भी उसी अंदाज में जवाब देने के लिए तैयार है.

कप्तान बेन स्टोक्स क्या बोले?

बेन स्टोक्स ने कहा कि इंग्लैंड की टीम मैदान पर बेवजह स्लेजिंग शुरू नहीं करेगी, लेकिन अगर विपक्षी टीम आक्रामक रुख अपनाएगी, तो वे भी जवाब देने से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हम मैदान पर उतरते ही स्लेजिंग शुरू करेंगे. न ही हमें लगता है कि दोनों में से कोई भी टीम जानबूझकर ऐसा करना चाहती है. लेकिन टेस्ट सीरीज में एक ऐसा मोड़ आता है जब मुकाबला गर्म हो जाता है. यह एक बड़ी सीरीज है और हर खिलाड़ी पर प्रदर्शन का दबाव होता है.’

हम जवाब जरूर देंगे- स्टोक्स

बेन स्टोक्स ने आगे कहा कि इंग्लिश टीम का ध्यान मैदान पर क्रिकेट खेलने पर रहेगा, न कि बेवजह विवाद खड़े करने पर. उन्होंने कहा, ‘हम जानबूझकर स्लेजिंग करने नहीं जा रहे, क्योंकि इससे हमारा ध्यान भटक सकता है. लेकिन अगर कोई हमारी टीम के खिलाफ आक्रामकता दिखाने की कोशिश करता है, तो हम बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे. सच कहूं तो, ज्यादातर टीमें ऐसा ही करती हैं. यह कोई नई बात नहीं है.’

---Advertisement---

अब तक के सभी टेस्ट पांच दिनों तक चले

स्टोक्स ने इस सीरीज की तारीफ करते हुए कहा कि अब तक तीनों टेस्ट मैच रोमांचक रहे हैं और हर मुकाबला पांच दिनों तक खिंचा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि चौथा मैच भी दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक साबित होगा.

ये भी पढ़ें:- BAN vs PAK: बांग्लादेश में फिर औंधे मुंह गिरा पाकिस्तान, लगातार दूसरा मैच हारकर गंवाई सीरीज

HISTORY

Written By

Vikash Jha

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.