ENG vs IND: ओवल टेस्ट में बुमराह के खेलने पर सस्पेंस, कोच ने दिया बड़ा अपडेट, दांव पर दो बड़े रिकॉर्ड
ENG vs IND: जसप्रीत बुमराह की ओवल टेस्ट में प्लेइंग को लेकर सस्पेंस बरकरार है. अगर वो खेलते हैं, तो उनके पास इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय और एशियाई गेंदबाज बनने का मौका होगा. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर है. सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि इस मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म किया जाए. हालांकि मुकाबला आसान नहीं होगा क्योंकि गेंदबाजी भारत की सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है.
इस बीच सभी की निगाहें अब जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर टिकी हैं. क्या वो अंतिम टेस्ट में खेलेंगे या नहीं? इस पर स्थिति अभी भी साफ नहीं है.
कोच सितांशु कोटक ने क्या कहा?
बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने 29 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘बुमराह पूरी तरह फिट हैं, लेकिन उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए अंतिम निर्णय कोच और कप्तान मिलकर मैच से पहले लेंगे. अभी तक इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है.’
अब तक तीन टेस्ट खेल चुके हैं बुमराह
बुमराह ने इस सीरीज में अब तक तीन मैच खेले हैं. दूसरे टेस्ट (बर्मिंघम) में उन्हें आराम दिया गया था. इससे पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि बुमराह का वर्कलोड मैनेज करने के लिए उन्हें सिर्फ तीन टेस्ट ही खिलाए जाएंगे. बावजूद इसके, बुमराह सीरीज में अब तक 14 विकेट लेकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (17 विकेट) के बाद दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं.
बुमराह के सामने दो बड़े रिकॉर्ड
अगर बुमराह ओवल टेस्ट में खेलते हैं, तो उनके पास इशांत शर्मा को पीछे छोड़ने का मौका होगा. इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज फिलहाल इशांत हैं (15 मैचों में 51 विकेट). जबकि बुमराह ने सिर्फ 12 टेस्ट में 51 विकेट ले लिए हैं. उन्हें आगे निकलने के लिए बस एक विकेट चाहिए.
इसके अलावा अगर बुमराह तीन विकेट और लेते हैं, तो वो पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम (53 विकेट) को पीछे छोड़कर इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे सफल एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे. अब देखना यह होगा कि क्या टीम इंडिया पांचवें टेस्ट के लिए बुमराह को खिलाने का जोखिम उठाती है या नहीं.