ENG vs IND: भारतीय टेस्ट टीम फिलहाल बदलाव के दौर से गुजर रही है. रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद युवा खिलाड़ियों के लिए जगह बन रही है. इस मौके का सभी युवा खिलाड़ी फायदा उठाना चाहते हैं. इस बीच एक भारतीय युवा खिलाड़ी ने जमकर मेहनत करनी शुरू कर दी है. इस उभरते हुए बल्लेबाज ने सख्त डाइट फॉलो करके 10 KG अपना वजन घटा लिया है. ऐसे में ये खिलाड़ी किंग कोहली को रिप्लेस कर सकता है.
🚨 SARFARAZ KHAN WORKING HARD FOR ENGLAND TOUR 🚨
– Sarfaraz loses 10 kg through strict diet, practicing twice a day, working on the outside off-stump discipline, which is key to success in the swinging conditions of England. [India Today] pic.twitter.com/Wue7V2Fdji---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 18, 2025
युवा खिलाड़ी कर रहा है जमकर मेहनत
इंग्लैंड दौरे से पहले सभी भारतीय खिलाड़ी जमकर मेहनत कर रहे हैं. इसमें युवा बल्लेबाज सरफराज खान का नाम भी शामिल है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें मौका नहीं मिला था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सरफराज ने पिछले कुछ समय में फिटनेस पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया है. जिसके कारण ही उन्होंने 10 किलो वजन भी घटाया है. इतना ही नहीं वो ऑफ स्टंप की गेंदों को छोड़ने का भी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. इंग्लैंड की सरजमीं पर ऑफ स्टंप की गेंदों को सम्मान देने वाले बल्लेबाजों को सफलता मिलती है. सरफराज खान को इंडिया ए की टीम में शामिल किया है. इस सीरीज में वो रन बनाकर अपनी जगह प्लेइंग 11 में पूरी तरह से पक्की करने का प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए नए कोचिंग स्टाफ का ऐलान! हर कोई रह गया हैरान
विराट कोहली को सरफराज कर सकते हैं रिप्लेस
सरफराज खान ने अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं. इस दौरान सरफराज ने 1 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़ा है. सरफराज खान के पास अब मौका है कि वो किंग कोहली को टेस्ट में रिप्लेस करके अपनी जगह बना ले. सरफराज खान को नंबर 4 पर जगह बनाने के लिए करुण नायर और रजत पाटीदार से बेहतर प्रदर्शन करना होगा. जिससे हेड कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट पहले टेस्ट मैच से ही उन्हें मौका दे.
ये भी पढ़ें: RR vs PBKS: रिकी पोंटिंग का फैसला आया काम, इस युवा खिलाड़ी ने बचाई पंजाब किंग्स की इज्जत