ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले प्रैक्टिस सेशन में काफी कुछ देखने को मिल रहा है. टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने नेट्स के पीछे से निगरानी करते हुए ऋषभ पंत और नए बल्लेबाज साईं सुधर्शन के प्रदर्शन को बारीकी से देखा. खास बात यह रही कि गंभीर लगातार सुधर्शन से बातचीत करते नजर आए, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले इस बल्लेबाज को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है.
भले ही आईपीएल खत्म हो चुका है, लेकिन नेट्स में मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत मानों दो अलग-अलग टीमों की ओर से खेल रहे हों. दोनों के बीच जुबानी जंग जमकर हुई, जिसमें सिराज पूरी आक्रामकता के साथ सामने आए. हालांकि पंत शांत रहे और सिराज को पूरे दम-खम के साथ जवाब देते रहे. पत्रकार विमल कुमार के मुताबिक, इस मुकाबले ने नेट्स में रोमांच भर दिया.
Vibes. Form. Focus 🔥#TeamIndia in full prep mode at Beckenham 💙 #ENGvIND pic.twitter.com/kBkDiGetmp
— BCCI (@BCCI) June 9, 2025
वहीं बीसीसीआई चयन समिति के उस फैसले ने भी सुर्खियां बटोरीं, जिसमें शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाया गया, जबकि जसप्रीत बुमराह को कप्तानी से बाहर रखा गया. कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि गिल को उपकप्तान बनाया जाना चाहिए था और कप्तानी का भार बुमराह को देना चाहिए था, भले ही उनकी फिटनेस को लेकर कुछ संदेह हो.
नेट्स में गिल-बुमराह के बीच जबरदस्त भिड़ंत
नेट्स में गंभीर ने गिल और बुमराह को आमने-सामने ला खड़ा किया, जिससे दोनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. बुमराह ने मानो किसी नॉकआउट मुकाबले की तरह गेंदबाजी की और गिल कई बार उनकी धारदार गेंदों से चकमा खा गए. इतना ही नहीं, बुमराह ने अन्य बल्लेबाजों के खिलाफ भी लंबा स्पैल डाला, लेकिन गिल के सामने उनकी तीव्रता सबसे ज्यादा थी.
सीनियर टीम से जुड़ेंगे इंडिया ए के कुछ खिलाड़ी
इंग्लैंड दौरे पर गए भारत की सीनियर टीम के कुछ खिलाड़ी फिलहाल इंडिया ए टीम के साथ अनौपचारिक टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिए हैं. केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, करुण नायर जैसे खिलाड़ी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर टीम मैनेजमेंट को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरा अनौपचारिक टेस्ट खत्म होने के बाद कुछ खिलाड़ी सीनियर टीम से जुड़ेंगे और एक इंट्रा-स्क्वाड मुकाबले में हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें:- WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका