---Advertisement---

क्रिकेट

ENG vs IND: इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया, 20 जून से शुरू होगी अग्निपरीक्षा

ENG vs IND: 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत हो रही है. ये सीरीज इंग्लैंड की धरती पर खेली जाएगी. इसके लिए टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी है. शुभमन गिल के कंधों पर पहली बार टेस्ट टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. भारतीय टीम इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना उतरेगी, क्योंकि दोनों खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Team India

ENG vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल की अगुवाई में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच गई है. जहां टीम इंडिया की पहली चुनौती 20 जून से शुरू होगी, जब लीड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने होंगी. इस सीरीज में टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना उतरेगी, क्योंकि पिछले महीने दोनों दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की जगह प्लेइंग इलेवन में किसे शामिल किया जाएगा, ये बड़ा सवाल बना हुआ है. हालांकि, गिल की पूरी तरह से विश्वास है कि सीरीज शुरू होने से पहले वो प्लेइंग इलेवन का चुनाव कर लेंगे.

8 जून से शुरू होगा प्रैक्टिस कैंप

टीम इंडिया 8 जून से अपना प्रैक्टिस कैंप शुरू करेगी. जिसमें खिलाड़ी अभ्यास करेंगे. इससे पहले भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच जो चार दिवसीय अनऑफिशियल मैच खेल रही है. पहला मैच खत्म हो चुका है, जबकि दूसरा मैच 6 जून से जारी है, जिसमें केएल राहुल भी खेल रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहली पारी में शानदार शतकीय पारी खेली है. टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ये अभ्यास मैच भारतीय टीम के लिए काफी कारगर साबित होगा.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर) यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, आकाश दीप.

---Advertisement---

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कॉर्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज 2025 का पूरा शेड्यूल

क्रमांकतारीखस्थानटेस्ट मैच
120 – 24 जूनलीड्सपहला टेस्ट
22 – 6 जुलाईबर्मिंघमदूसरा टेस्ट
310 – 14 जुलाईलॉर्ड्स, लंदनतीसरा टेस्ट
423 – 27 जुलाईमैनचेस्टरचौथा टेस्ट
531 जुलाई – 4 अगस्तकेनिंग्टन ओवल, लंदनपांचवां टेस्ट

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इंग्लैंड में रोहित शर्मा की जगह कौन करेगा ओपनिंग? रेस में हैं ये 3 धाकड़ खिलाड़ी

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IND vs ENG
क्रिकेट

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले आपस में भिड़ेंगी 2 भारतीय टीमें, बोर्ड ने क्यों लिया ये फैसला?

IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे पर आज टीम इंडिया इंट्रा स्क्वाड प्रैक्टिस मैच खेलने वाली है. ये मैच सभी खिलाड़ियों के लिए अहम है क्योंकि इसके बाद 20 जून से सीधे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी. इस मैच में टीम के कप्तान शुभमन गिल पर सबकी पैनी नजरें होंगी.

View All Shorts