ENG vs IND: आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. जहां पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में टीम इंडिया के सफर की शुरुआत होगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कब होगा, इसका इंतजार फिलहाल सभी फैंस कर रहे हैं. इसके साथ ही किस दिन रोहित शर्मा की सेना इंग्लैंड के लिए रवाना होगा. इसको लेकर भी बड़ा अपडेट अब सामने आ गया है.
🚨 UPDATE ON TEAM INDIA FOR ENGLAND SERIES 🚨 (Sahil Malhotra/TOI).
– Team India is likely to pick 2nd Week of May.
– Team India likely to leave in batches in the first week of June.
– India A likey to leave on May 25th.
– Some Test players want to play 2nd India A game. pic.twitter.com/I9LzXK5C4r---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) May 5, 2025
टीम इंडिया के सेलेक्शन पर आया बड़ा अपडेट
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड दौरे के लिए मई के दूसरे हफ्ते में टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. वहीं टीम इंडिया जून के पहले हफ्ते में इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकती है. इसके साथ ही साफ हो गया है कि आईपीएल के कारण टीम इंडिया अलग-अलग बैच में जा सकती है. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए की टीम भी 2 मैचों की सीरीज इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलेगी. इसी रिपोर्ट के अनुसार 25 मई को इंडिया ए की टीम भी इंग्लिश दौरे पर रवाना हो सकती है.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर तय नहीं है रोहित शर्मा की कप्तानी, रेस में शामिल हुए कोहली समेत 2 और नाम?
स्टार खिलाड़ियों ने रखी बड़ी मांग
भारतीय टेस्ट टीम के कुछ खिलाड़ी इंडिया ए के लिए दूसरा टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं. जिससे मुख्य सीरीज शुरू होने से पहले इन खिलाड़ियों को थोड़ा अभ्यास मिल सके. टी20 और वनडे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में बुरी तरह से फेल हो रही है. जिसके कारण भी मुख्य खिलाड़ियों पर बहुत ज्यादा दबाव नजर आ रहा है. रोहित शर्मा की टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार मिली थी. ऐसे में अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना बेहद अहम हो गया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, मेल में लिखी ये बात, मांगे 1 करोड़