---Advertisement---

 
क्रिकेट

Team India ने लंदन में ‘भारतीय हाई कमीशन’ का किया दौरा, गंभीर ने खिलाड़ियों में भरा जोश

ENG vs IND: इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय क्रिकेट टीम ने लंदन स्थिति भारतीय हाई कमीशन का दौरा किया. इस दौरान टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों में जोश भरा. पढ़ें पूरी खबर..

Team India At London

Team India At High Commission of India In London: इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज अब अंतिम मोड़ पर पहुंच गई है. 31 जुलाई से सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जाना है. इससे पहले, टीम इंडिया ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग का दौरा किया, जहां टीम के कप्तान शुभमन गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने हाई कमिश्नर विक्रम दोरईस्वामी और डिप्टी हाई कमिश्नर सुजीत घोष को साइन किया हुआ बल्ला भेंट किया.

हेड कोच गंभीर ने खिलाड़ियों में भरा जोश

गौतम गंभीर ने हाई कमीशन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों में जोश भरा और एक आखिरी मैच के लिए एक आखिरी कोशिश करनी है. भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा, ‘दुनिया के इस हिस्से का दौरा हमेशा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण रहा है, क्योंकि भारत और इंग्लैंड के बीच का ऐतिहासिक संबंध कभी भुलाया नहीं जा सकता. हर बार जब भी हम यूके आए हैं, हमें भरपूर समर्थन मिला है और हमने उसे पूरे दिल से सराहा है.’

दोनों देशों ने पूरी ताकत झोंकी- गंभीर

गंभीर ने आगे कहा, ‘पिछले पांच हफ्ते दोनों देशों के लिए बेहद रोमांचक रहे हैं और मुझे यकीन है कि जिस तरह का क्रिकेट देखने को मिला, उसने हर क्रिकेट प्रेमी को गर्व महसूस कराया है. दोनों टीमों ने पूरी ताकत झोंकी और हर एक रन के लिए लड़ा. अब हमारे पास एक हफ्ता और बचा है, एक आखिरी कोशिश करना है, एक आखिरी मौका अपनी देश को गौरवांन्वित करने के लिए. जय हिंद.’

---Advertisement---

इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज 2025 का हाल

इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अब तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस समय टीम इंडिया 2-1 से पीछे चल रही है. अब आखिरी मुकाबले में भारत को इस सीरीज में बराबरी करने के लिए किसी भी हाल में ओवल टेस्ट मैच को अपने नाम करना होगा. लीड्स में खेला गया पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 5 विकेट से अपने नाम किया था. इसके बाद टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में वापसी करते हुए 336 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी कर ली थी. फिर लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने 22 रन से जीत दर्ज कर बढ़त हासिल कर ली और मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अगला मुकाबला रोमांचक हो गया है.

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘मेरे बेटे को इग्नोर कर देते हैं…’ सेलेक्टर्स पर भड़के वॉशिंगटन सुंदर के पिता? इस पोजीशन पर खिलाने की कर दी मांग

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.