ENG vs IND: ऋषभ पंत को इस खिलाड़ी से है बड़ा खतरा, सेना देशों के खिलाफ करता है रनों की बारिश
ENG vs IND: बीसीसीआई ने अब इंडिया ए के दौरों की संख्या भी बढ़ा दी है. जिसके कारण ही अब इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका मिल रहा है. इस युवा खिलाड़ी ने सेना देशों में बेहद कमाल की बल्लेबाजी की है, जिसके कारण ही अब ऋषभ पंत के लिए भी बड़ा खतरा बनता जा रहा है.

ENG vs IND: भारतीय टीम फिलहाल बदलाव के दौर से गुजर रही है. इस बीच युवा खिलाड़ियों को भी बड़ा मौका मिल रहा है. युवा टीम बनाने के लिए ही बीसीसीआई ने अब इंडिया ए के दौरों की संख्या भी बढ़ा दी है. जिसके कारण ही अब इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका मिल रहा है. इस युवा खिलाड़ी ने सेना देशों में बेहद कमाल की बल्लेबाजी की है, जिसके कारण ही अब ऋषभ पंत के लिए भी बड़ा खतरा बनता जा रहा है.
– 69(166) vs South Africa A in SA.
– 50(38) vs England Lions in IND.
– 80(186) & 68(122) vs Australia A in AUS.
– 96(120) vs England Lions in ENG.
DHRUV JUREL, THE MAN FOR FUTURE IN LONGER FORMAT 🇮🇳 pic.twitter.com/Rip1MmYxPY---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 31, 2025
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने मचाया धमाल
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बीसीसीआई ने इंडिया ए का दौरा रखा है. जहां पर इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला पहला अनौपचारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां पर पहले बल्लेबाजी करके इंडिया ए की टीम ने 557 रन बनाए. जिसमें करुण नायर के 204 रनों की पारी के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का 94 रन भी शामिल है. ध्रुव जुरेल ने इस मुकाबले में 11 चौके और 1 छक्का भी जड़ा. इंग्लैंड लायंस के गेंदबाज जुरेल के आगे बेहद साधारण नजर आ रहे थे. जुरेल को इंग्लैंड दौरे के लिए दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया में भी मौका दिया गया है.
ये भी पढ़ें: England Lions vs IND A: दोहरा शतक जड़कर करुण नायर ने गंभीर-गिल को किया मजबूर, अब इस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी
ऋषभ पंत के लिए खतरा बने ध्रुव जुरेल
ध्रुव जुरेल ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ साउथ अफ्रीका में जाकर 69 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद जुरेल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर 50 रन बनाए थे. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया में जाकर उनकी ए टीम के खिलाफ भी ध्रुव जुरेल ने 80 और 68 रनों की 2 शानदार पारियां खेला थी. जिस तरह से जुरेल रनों की बारिश कर रहे हैं. ऐसे में अगर ऋषभ पंत पहले 3 टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो अगले 2 टेस्ट मैचों के लिए ध्रुव जुरेल उन्हें रिप्लेस भी कर सकते हैं.