ENG vs IND: रोहित के बाद शुभमन गिल बनने वाले हैं नए कप्तान, जानिए कैसे पिछड़ गए जसप्रीत बुमराह?
Test captain of India 2025: शुभमन गिल का भारत के नए टेस्ट कप्तान के रूप में ताजपोशी होना लगभग तय है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गिल चयनकर्ताओं की पहली पसंद हैं. जल्द ही इसका ऐलान किया जा सकता है.

Test captain of India 2025: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिलने जा रहा है. रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह कप्तानी के असली दावेदार थे, लेकिन चोट के खतरे के चलते चयनकर्ताओं ने दूसरे नाम पर विचार किया और अब शुभमन गिल को कप्तानी सौंपने की तैयारी है. हालांकि अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन ताजा रिपोर्ट में यह तय हो गया है कि गिल ही टीम इंडिया को लीड करेंगे. अब भारत की रेड बॉल क्रिकेट में गिल युग शुरू होने वाला है. गौतम गंभीर गिल को कप्तान बनाए जाने के पक्ष में हैं.
ताजा रिपोर्ट में बताया गया है दिल्ली में आईपीएल मैच के दौरान गिल भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर के घर गए और चार से पांच घंटे तक बातचीत की. इससे पहले 6 मई को मुंबई में जीटी और मुंबई इंडियंस के मैच के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी गिल से मुलाकात की थी. हालांकि कुछ अफवाहें यह भी थीं कि भारतीय क्रिकेट के कुछ बड़े अधिकारी गिल को कप्तान बनाने से खुश नहीं हैं, लेकिन गंभीर के दखल के बाद अब बीसीसीआई और चयन समिति का मानना है कि गिल भारतीय क्रिकेट में युवा नेतृत्व के लिए सही विकल्प हैं. उनका इरादा गिल के इर्द-गिर्द एक युवा टीम बनाने का है.
कहा जा रहा है कि विराट और रोहित के संन्यास के बाद अब गौतम गंभीर ज्यादा ताकतवर हो चके हैं. टीम के चयन में अब कप्तान से ज्यादा कोच की सुनी और चलेगी.
🚨 SHUBMAN GILL – THE TEST CAPTAIN 🚨
– The Selection committee is planning a long term Captaincy transition and Gill is seen as the Ideal candidate as he has shown impressive leadership qualities. [Gaurav Gupta from TOI] pic.twitter.com/gakWgiZiqk---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 16, 2025
क्यों पिछड़ गए जसप्रीत बुमराह?
रोहित के संन्यास के बाद जसप्रीत बुमराह कप्तानी के प्रबल दावेदार थे, लेकिन अब गिल को कमान सौंपने की तैयारी है. बुमराह क्यों पिछड़ गए, इसका खुलासा भी हुआ है. इसकी सबसे बड़ी वजह बुमराह की चोट है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में बुमराह चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्होंने मैदान छोड़ दिया था. इसके बाद वो चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल सके. आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच भी मिस किए. इससे पहले साल 2022 के टी20 विश्व कप में भी वो चोट के चलते 11 महीने तक मैदान से दूरे थे. ऐसे में चयनकर्ताओं ने सोचा कि क्या कार्यभार की चिंताओं के कारण बुमराह को टेस्ट टीम में कप्तानी की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी दी जानी चाहिए? इसके बाद ही चयनकर्ताओं ने अगले विकल्प पर विचार किया और शुभमन गिल का नाम सामने आया, गिल इस फॉर्मेट में लगातार खेल रहे हैं. उनकी उम्र भी कम है.
कैसा है शुभमन गिल का टेस्ट करियर?
शुभमन गिल ने भारत के लिए साल 2020 में टेस्ट डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक उन्होंने 32 टेस्ट मैचों में 35.05 की औसत से 1,893 रन बनाए हैं. उनके नाम पांच शतक और सात अर्धशतक दर्ज हैं. उन्होंने ओपनिंग और नंबर 3 दोनों पर शानदार प्रदर्शन किया है. अब वो कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. इससे पहले गिल रोहित शर्मा की डिप्टी के तौर पर काम कर चुके हैं.
गंभीर जाएंगे इंग्लैंड पहले
टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर 6 जून को इंग्लैंड रवाना होंगे. उनके साथ कुछ खिलाड़ी भी साथ उड़ाने भरेंगे. गंभीर वह इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलने वाले इंडिया ए के खिलाड़ियों के साथ काम करेंगे.