---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: टीम इंडिया में 2 साल बाद लौट सकता है ये धुरंधर, ऋषभ पंत की चोट के बाद चमकी किस्मत!

Ishan Kishan: टीम इंडिया में 2 साल बाद ईशान किशन की वापसी हो सकती है. वो इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट खेलते नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि ऋषभ पंत की चोट के बाद उनकी टीम इंडिया में एंट्री होने जा रही है.

Ishan Kishan
Ishan Kishan

Ishan Kishan: इंग्लैंड टूर पर गई टीम इंडिया की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. खिलाड़ियों की चोटिल होना लगातार जारी है. चौथे टेस्ट से पहले नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह और आकाशदीप सिंह फिटनेस समस्याओं के चलते ही मैनचेस्टर में जारी मुकाबला नहीं खेल पाए. पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान ऋषभ पंत को लगी चोट ने कप्तानत शुभमन गिल और टीम की मुश्किल और बढ़ा दी है. क्रिस वोक्स की गेंद से जख्मी हुए को एंबुलेंस से सीधा अस्पताल ले जाना पड़ा. अब खबर है कि वो अगले 6 हफ्तों तक रेस्ट करेंगे. ऐसे में उनका मैदान पर उतरना एक तरह से असंभव है.

ऋषभ पंत की चोट के बाद आई ताजा रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि उनकी जगह लेने के लिए सीरीज के 5वें मुकाबले में नए खिलाड़ी की एंट्री होने वाली है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के विकेटकीपर बैटर इशान किशन हैं. किशन ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार जुलाई 2023 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेला था. अब वो पूरे 2 साल बाद टेस्ट टीम का हिस्सा बन सकते हैं.

सिर्फ 2 टेस्ट खेल पाए हैं ईशान किशन

किशन ने अब तक टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट मैचों में 78 रन बनाए हैं. उनका हाई स्कोर 91 रन है. 27 वनडे में वो 42.41 की औसत से 933 रन कर चुके हैं, जिसमें 7 फिफ्टी, एक शतक और एक डबल सेंचुरी भी शामिल है. टी20 के 32 मैचों में किशन ने 25.68 की औसत से 796 रन बनाए हैं.

कैसे चोटिल हुए थे ऋषभ पंत?

मुकाबले के पहले दिन 68वें ओवर में 37 रन पर बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे. उन्होंने तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स के खिलाफ रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की थी, लेकिन पंत शॉट मिस कर गए थे और बॉल सीधा दाहिने पैर के अंगूठे में जा लगी. इसके बाद वो मैदान पर दर्द से कराह उठे. वो चल भी नहीं पा रहे थे. साथी खिलाड़ी आकाशदीप ने उन्हें सहारा दिया था. फिर उन्हें एंबुलेंस से बाहर ले जाना पड़ा था.

ऋषभ पंत की चोट कितनी गंभीर है?

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत को चोट लगी थी. उनका अंगूठा फ्रैक्चर हुआ है. स्कैन रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम यह देखने की कोशिश कर रही है कि क्या वह पेनकिलर दवा लेकर फिर से बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं, लेकिन चलने के लिए अभी भी सहारे की जरूरत है. इसका मतलब ये है कि वो बैटिंग के लिए आएं इसका संभावना बहुत कम है. इसका मतलब ये है कि पंत की चोट गंभीर है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट का दूसरा दिन होगा रद्द? बारिश बन सकती है विलेन, जानें मौसम का ताजा हाल

ऋषभ पंत दोबारा मैदान पर उतरेंगे या कोई दूसरा खिलाड़ी करेगा बैटिंग? जानें क्या है ICC का नियम

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.