ENG vs IND: कोच गौतम गंभीर के 2 ‘खास’ की कोचिंग स्टाफ से होगी छुट्टी? सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
Morne Morkel And Ryan Ten Doeschate: टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल और सहायक कोच रयान टेन डोशेट की छुट्टी हो सकती है. आइए जानते हैं यह फैसला क्यों लिया जा सकता है...

Morne Morkel And Ryan Ten Doeschate: इंग्लैंड टूर पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 4 मुकाबलों में बल्लेबाजों ने बखूबी अपना काम किया है, लेकिन गेंदबाज थोड़ा फीके रहे. सीरीज के पहले 3 टेस्ट में 2-1 से पिछड़ चुकी टीम इंडिया ने चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में ड्रॉ पर खत्म किया. इस सीरीज में इंग्लैंड ने 7 पारियों में 350 से अधिक का स्कोर बनाया है, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है और यह बताता है कि भारतीय बॉलिंग लचर रही है. इस बीच एक बड़ी खबर आई है. जिसमें दावा किया गया है कि एंडरस-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के बाद गौतम गंभीर की टीम के 2 सदस्यों की छुट्टी हो सकती है.
मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे अनुभवी गेंदबाजों का बेअसर होना, शार्दुल ठाकुर का लगातार नाकाम रहना और युवा अंशुल कांबोज का डेब्यू में पूरी तरह विफल हो जाना, इन सभी ने भारत के गेंदबाजी डिपार्टमेंट की कमजोरियों को उजागर कर दिया है. इसलिए बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल और सहायक कोच रयान टेन डोशेट का फ्यूचर खतरे में है. गंभीर के कोच बनने के बाद उन्हीं की सिफारिश पर इन दोनों को कोचिंग स्टाफ में जगह मिली थी. दोनों गंभीर के खास माने जाते हैं, जो आईपीएल में एक साथ काम भी कर चुके हैं.
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के मौजूदा गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की भूमिका पर बीसीसीआई गंभीरता से विचार कर रहा है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्कल को गौतम गंभीर की सिफारिश पर टीम से जोड़ा गया था, लेकिन पिछले एक साल में उनके कार्यकाल में कोई भी नया भारतीय तेज गेंदबाज निखरता नहीं दिखा. इसलिए अब कोचिंग स्टाफ से उनकी छुट्टी हो सकती है.
एशिया कप के बाद बदलाव संभव, गंभीर की नौकरी सुरक्षित
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट में ये दावा किया एशिया कप 2025 से पहले कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले कोचिंग स्टाफ में फेरबदल की पूरी संभावना है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है मुख्य कोच गंभीर की नौकरी फिलहाल सुरक्षित है, क्योंकि बीसीसीआई शीर्ष स्तर पर कोई बदलाव नहीं चाहता, खासकर एक ऐसी टीम में जो बदलाव के दौर से गुजर रही हो.’
कुलदीप को नहीं खिलाने पर भी बवाल
इंग्लैंड टूर पर कुलदीप यादव जैसे विश्वस्तरीय स्पिनर को चारों टेस्ट से बाहर रखना भी एक बड़ा विवाद बन चुका है. एक बीसीसीआई अधिकारी ने ‘द टेलीग्राफ’ से कहा ‘कोचिंग स्टाफ बैलेंस की बात करता है, लेकिन जब आपके पास कुलदीप जैसा घातक हथियार हो और आप उसे इस्तेमाल ही न करें, तो नुकसान तो होना तय है.’
टीम इंडिया के पास सीरीज बराबरी करने का मौका
फिलहाल टीम इंडिया इस सीरीज में 1-2 से पीछे है. चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा था. आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के ओवल में शुरू होगा. जिसमें गिल सेना सम्मान बचाने उतरेगी. ऐसे में गेंदबाजी इकाई का प्रदर्शन सिर्फ सीरीज की दिशा ही नहीं, बल्कि कोचिंग स्टाफ के भविष्य का फैसला भी कर सकता है. भारत के पास सीरीज 2-2 से बराबरी करने का मौका होगा.
ये भी पढ़ें: 19 साल की Divya Deshmukh ने शतरंज में लहराया परचम, हमवतन खिलाड़ी को हरा जीता वर्ल्ड कप का खिताब