ENG vs IND: मुश्किल में फंसी टीम को इस स्टार खिलाड़ी ने दिया ‘धोखा’, अचानक लौट आया भारत
Khaleel Ahmed: इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के बीच एक बड़ी खबर आई है. इंग्लैंड से एक स्टार खिलाड़ी अचानक वापस लौट आया है. इस खिलाड़ी ने इंग्लिश टीम के लिए 12 मैच खेलने का वादा किया था, लेकिन वो बीच में ही भारत लौट आया है.

Khaleel Ahmed: इंग्लैंड से एक बड़ी खबर आई है. इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद अचानक चर्चा में हैं. उन्होंने इंग्लैंड की काउंटी टीम एसेक्स के साथ अपना करार तय समय से पहले खत्म कर लिया है. खलील को क्लब ने दो महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया था, जिसमें उन्हें छह फर्स्ट क्लास मैच और एकदिवसीय कप (वनडे) के दस संभावित मुकाबले खेलने थे, लेकिन उन्होंने सिर्फ दो फर्स्ट क्लास मैच ही खेले और अब वे भारत लौट चुके हैं.
खलील को जून में एसेक्स ने तब साइन किया था जब उन्होंने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ इंडिया ए की ओर से खेलते हुए रेड-बॉल मैच में 4/70 की शानदार गेंदबाजी की थी. उम्मीद की जा रही थी कि वे सितंबर 2025 तक एसेक्स टीम के साथ रहेंगे, लेकिन वो 64.50 की औसत से 2 मैचों में 4 विकेट लेकर वापस लौट गए. एसेक्स की तरफ से जारी किए गए बयान में ये बताया गया है कि खलील पर्सनल कारणों के चलते टीम का साथ छोड़ गए.
एसेक्स टीम ने दिया ये बयान
एसेक्स क्लब ने एक आधिकारिक बयान में खलील के जाने की पुष्टि करते हुए कहा ‘हालांकि हमें उनके जल्दी चले जाने का अफसोस है, लेकिन हम उनके इस निजी फैसले का सम्मान करते हैं और उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हैं.’
Club Statement: Khaleel Ahmed.
Essex Cricket can confirm that Khaleel Ahmed has made the decision to return home for personal reasons and will be ending his time with the Club.
➡️ https://t.co/fc0liAGcUa pic.twitter.com/BQVm5f98Bp---Advertisement---— Essex Cricket (@EssexCricket) July 28, 2025
मुश्किल में एसेक्स की टीम
काउंटी चैंपियनशिप डिविजीन वन 2025 में एसेक्स का प्रदर्शन अब तक खराब रहा है. वो 10 टीमों की प्वाइंट टेबल में 7वें नंबर पर है. अब तक हुए 10 में से उसे सिर्फ 2 में जीत मिली है, जबकि 3 हारे हैं. 5 मैच ड्रॉ रहे. उसे अभी डिविजन वन में 4 अहम मैच खेलना है. ऐसे में खलील का अचानक टीम छोड़ देना एसेक्स की मुश्किलें बढ़ाने वाला है. अब टीम को उनकी विकल्प तलाशना होगा.
दलीप ट्रॉफी 2025 में नजर आ सकते हैं खलील अहमद
खलील अहमद राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और 2024 की दलीप ट्रॉफी में भी शामिल हुए थे. अब उनकी नजरें एक बार फिर भारत में शुरू हो रहे घरेलू सीजन पर होंगी. 28 अगस्त से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी में वो नजर आ सकते हैं. इस इंटर-जोनल टूर्नामेंट में उनका नाम एक मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है.
टीम इंडिया के लिए 11 वनडे खेल चुके हैं खलील
बाएं हाथ के इस पेसर खलील अहमद ने भारत के लिए आखिरी बार 2019 में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. उन्होंने अब तक 11 वनडे में 15 विकेट लिए हैं, टी20 के 18 इंटरनेशनल मैचों में 16 शिकार किए हैं, जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 22 मैचों में 60 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: ENG vs IND: मैच ड्रॉ होने के बाद गौतम गंभीर ने तोड़ा अपना उसूल, ड्रेसिंग रूप में जो किया वो आपको भी जानना चाहिए
हैदराबाद में बैडमिंटन कोर्ट पर युवक ने तोड़ा दम; हार्ट अटैक से चली गई जान, घटना का लाइव वीडियो वायरल