---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND 5th Test: 5वें टेस्ट में जलवा दिखाएंगे यह 2 नए खिलाड़ी, जानिए किसका कटेगा पत्ता?

ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड बनाम भारत बीच 31 जुलाई से होने वाले टेस्ट में 2 नए खिलाड़ी नजर आएंगे. इन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलना भी लगभग तय माना जा रही है. मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद आखिरी टेस्ट रोमांचक हो गया है.

ENG vs IND Test Series
ENG vs IND Test Series

ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड बनाम भारत के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक 4 मैच हो चुके हैं. मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा. इससे पहले टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे थे. अब आखिरी मुकाबले को जीतकर उसके पास सीरीज को ड्रॉ कराने का बढ़िया मौका होगा. लंदन के ओवल में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट में 2 नए खिलाड़ी नजर आएंगे. एक टीम इंडिया में आया है, जबकि एक को इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने बुलाया है.

एन जगदीसन की टीम इंडिया में एंट्री

सबसे पहले बात करते हैं भारतीय टीम में शामिल हुए नए खिलाड़ी की. ये कोई और नहीं बल्कि दाएं हाथ के विकेटकीपर बैटर एन जगदीसन हैं, जिन्हें चोटिल ऋषभ पंत की जगह टीम में पहली बार जगह मिली है. पंत के पैर में फ्रैक्चर है, उन्हें मैनचेस्टर के पहले दिन यह चोट लगी थी. अब प्लेइंग 11 में उनकी जगह एन जगदीसन नजर आ सकते हैं. हालांकि पहले से मौजूद ध्रुव जुरेल उन्हें प्लेइंग 11 में टक्कर देंगे.

---Advertisement---

जेमी ओवरटन की इंग्लैंड में एंट्री

दूसरा नाम जेमी ओवरटन का है, जिन्हें इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट के लिए टीम में वापस बुलाया है. वो इस सीरीज के पहले दूसरे और तीसरे मैच में भी टीम का हिस्सा थे, लेकिन चौथे टेस्ट से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था. ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले से दम दिखाने की क्षमता रखता है. वो प्लेइंग 11 में ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स की जगह ले सकते हैं, जो इस सीरीज में 4 मैचों में सिर्फ 9 विकेट ले पाए हैं.

---Advertisement---

5वें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान) जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

5वें टेस्ट के लिए भारत की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल काम्बोज, अर्शदीप सिंह और नारायण जगदीशन (विकेटकीपर).

ये भी पढ़ें: ENG vs IND: मैच ड्रॉ होने के बाद गौतम गंभीर ने तोड़ा अपना उसूल, ड्रेसिंग रूप में जो किया वो आपको भी जानना चाहिए

WCL 2205: 3 मैच 3 हार, इंग्लैंड में जीत को तरस गई भारतीय टीम, 1 शतक पड़ा पूरी टीम पर भारी

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.