ENG vs IND 4th Test: 9 दिन में 5 शतक लगाकर बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब टीम इंडिया में ऋषभ पंत की लेगा जगह?
ENG vs IND 4th Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के आखिरी टेस्ट में चोटिल ऋषभ पंत की जगह एन जगदीशन को मौका मिल सकता है. तमिलनाडु के इस दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज का टीम में शामिल होना लगभग तय है.

ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड टूर पर गई टीम इंडिया खिलाड़ियों की चोटों से परेशान हैं. चौथे टेस्ट में विकेटकीपर बटैर ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं. वो आखिरी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह कौन लेगा ये बड़ा सवाल है. पहले ईशान किशन का नाम सामने आया था, लेकिन ताजा रिपोर्ट में एक नया नाम आया है, जिसने सभी को चौंका दिया. ये नया नाम एन जगदीशन का है, जो घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलते हैं. क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि वो इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के आखिरी टेस्ट में पंत की जगह शामिल हो सकते हैं.
मैनचेस्टर टेस्ट में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चौथे टेस्ट के दौरान पैर की उंगली में फ्रैक्चर के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. उन्हें 6 हफ्तों के रेस्ट की सलाह दी गई है. एन जगदीशन को टीम इंडिया में शामिल करने की तैयारी पूरी हो चुकी है और इसका औपचारिक ऐलान जल्द ही किया जाएगा.
क्या है एन जगदीशन की खासियत?
28 साल के जगदीशन घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी तकनीक बढ़िया है. विकेट के पीछे की फुर्ती ने उन्हें इस स्थान का सबसे प्रबल दावेदार बनाया है. एन जगदीशन की सबसे बड़ी खासियत यह रही है कि वह दबाव में भी शांत रहते हैं और विकेट के पीछे बेहतरीन ग्लववर्क करते हैं.
🚨
Tamil Nadu's N Jagadeesan likely to replace Rishabh Pant in India squad
✍️ @vijaymirror #ENGvIND #RishabhPant https://t.co/tNbmVwLwnF pic.twitter.com/BmjoUUaDzb---Advertisement---— Cricbuzz (@cricbuzz) July 24, 2025
एन जगदीशन का घरेलू क्रिकेट करियर कैसा रहा?
जगदीशन का घरेलू क्रिकेट करियर शानदार है. 52 फर्स्ट क्लास मैचों में वो 47.50 की औसत से 3373 रन बना चुके हैं. उनके नाम 10 शतक और 14 फिफ्टी हैं. हाई स्कोर 321 है.. उन्होंने विकेट के पीछे 133 कैच लिए और 14 स्टंपिंग भी की हैं. लिस्ट ए के 64 मैचों में उनके नाम 46.23 की औसत से 2728 रन हैं. हाई स्कोर 277 रन है. टी20 के 66 मैचों में 1475 रन दर्ज हैं.
🚨N Jagadeesan has been chosen in place of Rishabh Pant for last Test match against England. (Cricbuzz ) pic.twitter.com/8BclvhNbJM
— Prakash (@definitelynot05) July 24, 2025
2022 में बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड
ये वही एन जगदीशन हैं, जिन्होंने साल 2022 में खेली गई विजय हजारे ट्रॉफी में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने तमिलनाडु के लिए खेलते हुए उस सीजन में सबसे ज्यादा 830 रन बनाए थे, जिसमें 5 शतक शामिल थे. वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में एक सीजन में 5 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी थे. ये शतक उन्होंने 9 दिनों के भीतर जमाए थे. उस सीजन जगदीशन का हाई स्कोर 277 रन था. वो वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दुनिया के नंबर 1 बैटर भी हैं. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ेें: ENG vs IND 4th Test: अस्पताल से लौटकर सीधे मैनचेस्टर पहुंचे ऋषभ पंत, इंजेक्शन लेकर मैदान पर उतरेंगे?
ऋषभ पंत दोबारा मैदान पर उतरेंगे या कोई दूसरा खिलाड़ी करेगा बैटिंग? जानें क्या है ICC का नियम