---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: मैनचेस्टर टेस्ट के बाद किसने की Rohit-Virat की ‘बेइज्जती’? सरेआम दिया विवादित बयान

Sanjay Manjrekar: मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉप पर खत्म होते ही रोहित शर्मा और विराट कोहली अचानक चर्चा में आ गए हैं. इन दोनों दिग्गजों को लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कुछ ऐसा कह दिया, जिस पर बवाल मच सकता है.

virat Kohli And Rohit sharma
virat Kohli And Rohit sharma

Sanjay Manjrekar: इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही टेस्ट सीरीज रोमांच से भरपूर साबित हुई है. अब तक हुए चार मैचों में दोनों टीमों ने बढ़िया प्रदर्शन किया. टीम इंडिया 3 टेस्ट तक 2-1 से पीछे चल रही थी. चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया. अब आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन में होगा. मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और हारी हुई बाजी को ड्रॉ में तब्दील कर दिया. इस मुकाबले के ठीक बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एक ऐसा बयान दिया, जो रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस को कभी पसंद नहीं आएगा. मांजरेकर का बयान से साबित करता है कि उन्होंने कहीं ना कहीं रोहित-विराट जैसे सीनियर खिलाड़ियों की एक तरह से बेइज्जती की है.

आखिर संजय मांजरेकर ने क्या कहा?

दरअसल, कमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर ने जियो हॉटस्टार पर बातचीत में कहा ‘रोहित शर्मा पिछली जो सीरीज में 10 की औसत से बल्लेबाजी कर रहे थे. विराट कोहली पिछले पांच सालों में 30 की औसत से रन बना रहे थे. उन दोनों की जगह भर पाना आसान नहीं था, लेकिन ये बड़े नुकसान की तरह नहीं था. ये दो सीनियर खिलाड़ियों का नुकसान था लेकिन उनके योगदान का नुकसान नहीं था, क्योंकि वो ज्यादा योगदान दे ही नहीं रहे थे.’

---Advertisement---

रोहित-विराट की ‘बेइज्जती’!

संजय मांजरेकर ने इस बयान के जरिए इशारों ही इशारों में विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए हैं, जो एक तरह की बेइज्जती जैसा है. ये वही रोहित-विराट हैं, जिन्होंने टीम इंडिया को नई दिशा दी. सालों तक कई मैच जिताए और भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाया. मांजरेकर ने अपने ताजा बयान में यह कहने की कोशिश की है कि रोहित-विराट बड़ा योगदान नहीं दे रहे थे, इसलिए इस सीरीज में उनका ना होना टीम इंडिया को नहीं खला.

---Advertisement---

रोहित-विराट से आगे निकल चुकी है टीम इंडिया?

दरअसल, रोहित-विराट के नहीं होने के बाद भी टीम इंडिया ने बढ़िया बैटिंग की है. रोहित की जगह ओपनिंग करते हुए केएल राहुल ने 511 रन बनाए. वो सीरीज के दूसरे टॉप रन स्कोरर हैं. वहीं विराट की जगह नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए गिल अब तक 722 रन बना चुके हैं. वो सीरीज के टॉन रन स्कोरर हैं. ऋषभ पंत मिडिल ऑर्डर में 479 रन बनाए हैं. वहीं निचले क्रम में जडेजा ने 113.50 की औसत से 454 रन किए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया के 4 बल्लेबाजों के ये आंकड़े बता रहे हैं कि टीम इंडिया अब विराट-रोहित से आगे निकल चुकी है. यही बात संजय मांजरेकर लाइव शो में कहते नजर आए. हालांकि उनका बयान फैंस को रास नहीं आने वाला है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे में फ्लॉप शो के बाद रोहित-विराट ने लिया था संन्यास

इंग्लैंड टूर पर गई टीम इंडिया के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं हैं. इन दोनों ने सीरीज से पहले ही रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई BGT में दोनों खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए थे. रोहित ने जहां 3 टेस्ट की 5 पारियों में 31 रन बनाए थे, वहीं विराट ने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 190 रन ही किए थे. रोहित का औसत 6.20 का था, जबकि विराट ने 23.75 की औसत रन बनाए थे. इसके बाद दोनों ने अचानक टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: ENG vs IND 5th Test: 5वें टेस्ट में जलवा दिखाएंगे यह 2 नए खिलाड़ी, जानिए किसका कटेगा पत्ता?

IND vs ENG: 5वें टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, कप्तान बेन स्टोक्स ने वापस बुलाया ये स्टार

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.