---Advertisement---

 
क्रिकेट

India vs England: इंग्लैंड में इतिहास रचेंगे शुभमन गिल? तोड़ सकते हैं दिग्गज डॉन ब्रैडमैन का ये महारिकॉर्ड

India vs England: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल टेस्ट इतिहास में नया इतिहास लिखने की तरफ अग्रसर हैं. ये खिलाड़ी इंग्लैंट टूर पर दिग्गज डॉन ब्रैडमैन का एक महारिकॉर्ड तोड़ सकता है. बचे हुए 3 टेस्ट में उनके पास यह रिकॉर्ड ब्रेक करने का बढ़िया मौका भी है.

Shubman Gill

India vs England: इन दिनों इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट का रोमांच चरम पर है. शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड टूर पर गई टीम इंडिया पहला मैच हार गई थी, लेकिन दूसरे टेस्ट में उसने दमदार कमबैक किया और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया है. अब 5 मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर होना है. ‘क्रिकेट के मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स में 10 जुलाई से दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच में टीम इंडिया के नए नवेले कप्तान शुभमन गिल कई रिकॉर्ड बना सकते हैं. उनके पास एक महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका भी होगा, आइए जानते हैं…

शुभमन गिल कप्तान बनने के बाद से और खतरनाक हो चुके हैं. इंग्लैंड में नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए वो 2 शतक और एक दोहरा शतक लगा चुके हैं. इस सीरीज के दो मैचों में उनके नाम 585 रन हो चुके हैं. लीड्स में खेले गए पहले मैच की पहली पारी में गिल ने 147 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, फिर दूसरी इनिंग में 8 रन किए. इसके बाद दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन कूटे. मतलब ये कि 2 मैचों में वो 585 रन बन चुके हैं, उनके पास इस सीरीज में बचे हुए 3 मैचों की 6 पारियां हैं.

---Advertisement---

ये महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं शुभमन गिल

अगर गिल इसी फॉर्म में रहे तो वो इतिहास रच देंगे. उनके पास एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का महारिकॉर्ड तोडने का मौका है. ये रिकॉर्ड फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रेडमैन के नाम है, जिन्होंने 1930 में एशेज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की 7 पारियों में 974 रन किए थे. उस सीरीज में उन्होंने एक तिहरा शतक भी लगाया था. गिल 585 रन बना चुके हैं. अगले 3 मैचों में उनके पास 1000 रनों का आंकड़ा छूने का बढ़िया मौका भी है.

---Advertisement---

इन दिग्गजों को भी पछाड़ेंगे शुभमन गिल?

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर 2 पर इंग्लैंड के हैमांड हैं, जिन्होंने 5 मैच की 9 पारियों में 905 रन बनाए थे. फिर एमए टेलर का नाम है, जिन्होंने 1989 में एक सीरीज में 839 रन किए थे. चौथे नंबर पर सुनील गावस्कर का नाम है, जिन्होंने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 मैच की 8 पारियों में 774 रन जोड़े थे. अब गिल के पास इन सभी दिग्गजों से आगे निकलने का बड़ा मौका है.

दूसरे टेस्ट में तोड़ा था गावस्कर का ये महारिकॉर्ड

शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट में कुल 430 रन बनाए. वो किसी टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं. बतौर कप्तान भी उनके नाम एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. विदेशी सरजमीं पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय भी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने सुनील गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था, जिन्होंने साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में कुल 344 रन (124 & 220) रन बनाए थे. गिल 430 रनों के साथ सबसे आगे हैं.

ये भी पढ़ें: ENG vs IND: ‘मैं उन्हें एक बल्लेबाज…’, केविन पीटरसन ने केएल राहुल को लेकर क्या कहा?

‘मैं चाहता हूं कि कुलदीप…’, पूर्व कप्तान ने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले शुभमन गिल को दी सलाह

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.