ENG vs IND Test Series: हिंदी कमेंट्री पैनल में इन 8 दिग्गजों को मिली जगह, इरफान पठान का फिर दिखेगा जादू
ENG vs IND Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए हिंदी कॉमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें कुल 8 दिग्गजों को जगह मिली है.
ENG vs IND Test Series: इन दिनों आईपीएल 2025 चल रहा है. 18वें सीजन के ठीक बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां 5 टेस्ट होंगे. ये सीरीज काफी बड़ी होगी. 24 मई यानी आज इस सीरीज के लिए टीम इंडिया चुनी जा सकती है. आज ही नए कप्तान का ऐलान होना संभव है. इस बीच हिंदी कॉमेंट्री पैनल का ऐलान हो गया है, जिसमें कुल 8 दिग्गजों को जगह मिली है. ये सभी इस सीरीज में अपनी आवाज से जादू बिखेरेंगे. हिंदी कमेंट्री पैनल में इरफान पठान भी नजर आएंगे, जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में कमेंट्री करने का मौका नहीं मिला था. अब उनकी वापसी हो गई है.
भारत और इंग्लैंड के बीच यह सीरीज सोनी स्पोर्ट्स पर लाइव स्ट्रीम होगी. मतलब सभी मैच सोनी नेटवर्क पर देख सकते हैं. 24 मई को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने एक्स पर एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें हिंदी कमेंट्री पैनल में शामिल सभी 8 दिग्गजों की फोटो लगाई है. इनमें अजय जडेजा, आशीष नेहरा, इरफान पठान, आरपी सिंह, सबा करीम जैसे स्टार शामिल हैं.
𝐒𝐰𝐚𝐠𝐚𝐭 𝐧𝐚𝐡𝐢 𝐤𝐚𝐫𝐨𝐠𝐞 𝐢𝐧𝐤𝐚 🤩
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) May 24, 2025
Dekhiye inhe 20 June se #SonySportsNetwork ke TV Channels par!#GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND pic.twitter.com/TTzG8DDjGz
हिंदी कमेंट्री पैनल में शामिल दिग्गज
1. विवेक रजदान (Vivek Razdan)
2. गौरव कपूर (Gaurav Kapur)
3. आशीष नेहरा (Ashish Nehra)
4. इरफान पठान (Irfan Pathan)
5. अजय जडेजा (Ajay Jadeja)
6. सबा करीम (Saba Karim)
7. अर्जुन पंडित (Arjun Pandit)
8. आरपी सिंह (RP Singh)
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1. पहला टेस्ट- 20-24 जून 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स
2. दूसरा टेस्ट- 2-6 जुलाई 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम
3. तीसरा टेस्ट- 10-14 जुलाई 2025 – लॉर्ड्स, लंदन
4. चौथा टेस्ट- 23-27 जुलाई 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
5. पांचवां टेस्ट- 31 जुलाई-4 अगस्त 2025 – द ओवल, लंदन
ये भी पढ़ें: कौन बनेगा नया कप्तान? इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, जानें कब और कहां देखें LIVE