---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND Test: टीम इंडिया को मात देने इंग्लैंड ने बनाया ये खास प्लान, इस दिग्गज को बुलाने की है तैयारी

ENG vs IND Test Series: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. 25 मई को फाइनल होना है. इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का पूर्व गेंदबाज इंग्लैंड टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो सकता है.

Tim Southee
Tim Southee

ENG vs IND Test Series: आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया एक्शन में होगी. उसे इंग्लैंड दौरे पर 7 टेस्ट मैचों की बड़ी सीरीज खेलना है. इस सीरीज के लिए जहां भारतीय सेलेक्टर्स ने 35 नाम शार्टलिस्ट किए हैं तो वहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भीएक बड़ा प्लान तैयार किया है. टीम इंडिया को अपने घर में मात देने के लिए न्यूजीलैंड के एक दिग्गज को इंग्लैंड बुलाने की तैयारी की जा रही है.

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपनी तेज गेंदबाजी कोचिंग टीम को मजबूत करने की योजना बना रहा है. ऐसी खबरें हैं कि न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी को इंग्लिश टीम का तेज गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया जा सकता है.

---Advertisement---

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने पिछले साल दिसंबर में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. वह न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज हैं. साउदी ने अपने करियर में 391 टेस्ट विकेट लिए हैं, जो रिचर्ड हैडली (431 विकेट) के बाद दूसरे स्थान पर हैं.

एंडरसन काउंटी में रहेंगे बिजी

इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी सलाहकार जेम्स एंडरसन इस भूमिका में वापसी नहीं करेंगे, क्योंकि वह इस साल काउंटी क्रिकेट में व्यस्त रहेंगे. इसलिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड नए गेंदबाजी सलाहकार की तलाश में है.

मैकुलम के साथ बढ़िया संबंध

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम और टिम साउदी के बीच अच्छे पेशेवर संबंध हैं. इसलिए उनके चयन की संभावना और बढ़ गई है. मैकुलम के अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर जीतन पटेल इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ में पहले से शामिल हैं और स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर रहे हैं. इस तरह न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड टीम को संवारने का काम कर रहे हैं.

घरेलू सीजन के लिए तैयार है इंग्लैंड टीम

इंग्लैंड का घरेलू सीजन अगले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से शुरू होगा. इसके बाद टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज खेलेगी और फिर 20 जून से भारत के खिलाफ बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी.

टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम (ENG vs IND Tour)

  • पहला टेस्ट- 20-24 जून, हेडिंग्ले, लीड्स
  • दूसरा टेस्ट- 2-6 जुलाई, एजबेस्टन, बर्मिंघम
  • तीसरा टेस्ट- 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन
  • चौथा टेस्ट- 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
  • पांचवां टेस्ट- 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल, लंदन

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘थप्पड़ कांड’ पर आया Rinku Singh का पहला रिएक्शन, कुलदीप के लिए लिखा ये 1 शब्द

Rohit Sharma Birthday: रोहित की 12 बेस्ट तस्वीरें, मां ने बर्थडे पर शेयर की खास यादें

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.