---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND Test: Yashasvi Jaiswal तोड़ेंगे द्रविड़ और सहवाग का ये खास रिकॉर्ड? 3 पारियों में करना होगा कमाल

Yashasvi Jaiswal: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा, जो 4 अगस्त तक चलेगी. इस सीरीज में भारतीय टीम के यशस्वी जायसवाल पर सबकी नजरें होंगी. बाएं हाथ के यह आक्रामक ओपनर इंग्लैंड की पिचों पर अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाने को तैयार हैं.

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: इन दिनों आईपीएल 2025 चल रहा है, जिसके बचे हुए मैच 17 मई से शुरू होने वाले हैं. इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल का चुना जाना लगभग तय है. अगर जायसवाल ने इस दौरे पर रन बना दिए तो वो इतिहास रच देंगे. इसके बाद एक खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. आइए जानते हैं…

इंग्लैंड के खिलाफ बाएं हाथ के यशस्वी जायसवाल अपने करियर में 2000 रनों का आंकड़ा छू सकते हैं. उनके पास सबसे तेज 2 हजार रन पूरे करने के मामले में राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. अभी तक जायसवाल ने 19 टेस्ट मैचों में 52.88 की औसत से 1798 रन बनाए हैं. वह 2000 टेस्ट रन पूरे करने से सिर्फ *202 रन दूर हैं. अगर जायसवाल अगली 3 पारियों में यह रन बना लेते हैं तो वो भारत के सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

---Advertisement---

किसके नाम सबसे तेज 2 हजार टेस्ट रन

फिलहाल भारत के लिए सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़* के नाम है. इन दोनों ने 40 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. सहवाग-द्रविड़ ने 25-25 मैचों में यह कमाल कर दिखाया था, जबकि जायसवाल अभी 19 मैच खेल पाए हैं.

नंबर एक पर सर डॉन ब्रैडमैन

अगर पूरी दुनिया की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है. ऑस्ट्रेलियाई के इस पूर्व दिग्गज बैटर ने महज 22 पारियों में यह कमाल कर दिखाया था. उन्होंने 1931 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. कुल 15 मैचों वो इस आंकड़े तक पहुंच गए थे.

टेस्ट में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

खिलाड़ी नाममैचपारियां
डॉन ब्रैडमैन (AUS)1522
जॉर्ज हेडली (WI)1732
हर्बर्ट सटलिफ (ENG)2233
माइकल हसी (AUS)2033
मार्नस लाबुशेन (AUS)2034
डग वॉल्टर्स (AUS)2235

ये भी पढ़ें: India Tour of England: इस दिन इंग्लैंड की उड़ान भरेंगे कोच गंभीर समेत ये खिलाड़ी! आज हो सकता है टीम का ऐलान

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.