England vs India: इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. 31 जुलाई से लंदन के ओवल में खेला जाने वाला पांचवां और आखिरी मुकाबला तय करेगा कि तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी किसके नाम होगी. लेकिन उससे पहले इंग्लैंड की प्लेइंग 11 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जोफ्रा आर्चर, जिन्होंने चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी, अब फाइनल टेस्ट से बाहर हो सकते हैं.
स्टुअर्ट ब्रॉड ने आर्चर को लेकर क्या कहा?
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि जोफ्रा की फिटनेस को देखते हुए उन्हें अब रेस्ट देना जरूरी है, वरना वह दोबारा लंबे समय के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं. अब सवाल उठता है कि क्या जोफ्रा की जगह किसी नए चेहरे को मौका मिलेगा? ब्रॉड के मुताबिक जोश टंग और गस एटकिंसन दो ऐसे नाम हैं जो जोफ्रा का विकल्प बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि गस एटकिंसन पर कोई वर्कलोड नहीं है और यह उन्हें आजमाने का सही समय है.
अगर ब्रॉड की सलाह मानी जाती है, तो इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11 में जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, टॉम हार्टले, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोश टंग/गस एटकिंसन हो सकते हैं.