---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: शमी और बुमराह पर अगरकर ने किया बड़ा खुलासा, रोहित-विराट के संन्यास पर भी तोड़ी चुप्पी

ENG vs IND: मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 24 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई खुलासे भी किए.

Ajit Agarkar
Ajit Agarkar

ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. 24 मई को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टीम घोषित की. उन्होंने बताया कि इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल नए कप्तान चुने गए हैं.  इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के कुल 18 खिलाड़ियों को मौका मिला है. उप-कप्तान ऋषभ पंत बनाए गए हैं. इस टीम में मोहम्मद शमी नहीं हैं. 2017 के बाद पहली बार करुण नायर की वापसी हुई है.

साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. अजीत अगरकर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शमी, रोहित, विराट, बुमराह को लेकर बड़ा खुलासा भी किया. जानिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें

---Advertisement---

1. शमी को मौका क्यों नहीं मिला?

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजीत अगरकर ने बताया कि आखिर क्यों शमी को टीम में जगह नहीं मिली. उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि मेडिकल टीम ने मोहम्मद शमी को अनफिट घोषित कर दिया , इसलिए उनका चयन नहीं हुआ. अगरकर ने बताया कि समिति उन्हें टीम में लाना चाहती थी, लेकिन मेडिकल टीम फीडबैक मिलने पर उन्हें अपने फैसले को बदलना पड़ा. शमी ने WTC फाइनल 2023 के रूप में भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेला था.

---Advertisement---

2. कोहली ने संन्यास लेने से पहले संपर्क किया था

अजीत अगरकर ने विराट कोहली को लेकर भी बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि अप्रैल में कोहली ने उनसे संपर्क किया था कि वो क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेना चाहते हैं. अगरकर ने बताया कि वो कोहली के फैसले का सम्मान करते हैं, क्योंकि वो टेस्ट से दूर रहना चाहते थे. बता दें कि कोहली ने 12 अप्रैल को रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

3. बुमराह पूरे टेस्ट नहीं खेलेंगे

अजीत अगरकर ने ये भी बताया कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पांचों टेस्ट नहीं खेलेंगे. मुख्य चयनकर्ता का कहना है कि केवल समय ही बताएगा कि बुमराह चार या तीन कितने टेस्ट खेलेंगे. फिजियो और पूरा मैनेजमेंट बुमराह के कार्यभार को सावधानीपूर्वक प्रबंधित करेगा.

4. रोहित-विराट के संन्यास पर क्या बोले अजीत अगरकर

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने रोहित-विराट के संन्यास के सवाल पर भी बात की. उन्होंने गौतम गंभीर की बात दोहराते हुए कहा, “संन्यास लेना व्यक्तिगत निर्णय है. वे टेस्ट क्रिकेट में हमारे लिए बड़े खिलाड़ी थे, उनकी जगह लेना बहुत बड़ी बात है.”

5. श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं चुना गया?

अजीत अगरकर से जब पूछा गया कि श्रेयस अय्यर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया फिर भी उन्हें मौका नहीं मिला? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि वनडे में अय्यर ने बढ़िया खेला, अभी उन्हें टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए घरेलू मैचों में और बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है.

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है (Team India for England tour)

शुभमन गिल (कप्तान) यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उपकप्तान) करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, कुलदीप यादव.

भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट मैच – 20 से 24 जून, हेडिंग्ले
दूसरा टेस्ट मैच – 2 से 6 जुलाई, एजबेस्टन
तीसरा टेस्ट मैच – 10 से 14 जुलाई, लॉर्ड्स
चौथा टेस्ट मैच – 23 से 27 जुलाई, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट मैच – 31 जुलाई से 4 अगस्त, केनिंग्टन ओवल

ये भी पढ़ें: ENG vs IND: इन 2 खिलाड़ियों के जरिए विराट की भरपाई करने की तैयारी, नंबर 4 पर कौन करेगा बैटिंग?

IND vs ENG: अय्यर-शमी समेत ये 7 खिलाड़ी टीम से बाहर, इंग्लैंड दौरे पर नहीं मिला मौका

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.