टेस्ट में ये खिलाड़ी करेगा विराट की कमी पूरी, Anil Kumble ने बताया नंबर 4 के असली दावेदार का नाम
Anil Kumble: भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की नंबर 4 पोजीशन के लिए करुण नायर का नाम सुझाया है.

Anil Kumble: विराट कोहली टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं. उनके इस फैसले से हर कोई हैरान है. कोहली का यह फैसला ऐसे वक्त में आया जब टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है. अब चयनकर्ताओं के सामने कोहली की भरपाई करने की सबसे बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर कौन से खिलाड़ी को विराट की जगह टेस्ट टीम में जगह मिलेगी? इस सवाल के बीच पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज स्पिनर रहे अनिल कुंबले ने अपनी राय दी है.
अनिल कुंबले ने कोहली की भरपाई के लिए नंबर 4 चार के लिए एक ऐसे खिलाड़ी का नाम सुझाया है, जिसने हाल के महीनों में घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया, जिसके बाद आईपीएल 2025 में वापसी की और अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दाएं हाथ के स्टार बैटर करुण नायर हैं, जिन्हें अनिल कुंबले ने कोहली का बढ़िया विकल्प बताया है.
अनिल कुंबले का मानना है कि करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा, इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने का उनका अनुभव उन्हें इस पोजीशन के लिए उपयुक्त बनाता है. नायर ने नॉर्थम्पटनशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेला है और वहां की परिस्थितियों को अच्छे से समझते हैं.
क्या बोले अनिल कुंबले?
कुंबले ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को बताया कि ‘मुझे नहीं लगता कि किसी ने सोचा था कि नंबर 4 पर कौन बल्लेबाजी करेगा. ऑस्ट्रेलिया में रोहित ने पहला टेस्ट नहीं खेला इसलिए बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हुआ. एक बार जब राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया तो रोहित ने नीचे बल्लेबाजी की और फिर उन्होंने खुद को अंतिम टेस्ट से बाहर कर लिया. आप जानते हैं कि भारत के लिए बैकअप ओपनर कौन है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी ने नंबर 4 के बारे में सोचा.’
अनिल कुंबले ने आगे कहा कि ‘जिस तरह से करुण ने घरेलू क्रिकेट में रन बनाए हैं उनको भारतीय टीम में वापस आने का हक है. शायद वह भारत के लिए नंबर 4 हो सकते हैं, क्योंकि मुझे लगता है आपको थोड़ा अनुभव चाहिए. आपको इंग्लैंड में किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो वहां खेल चुका हो और परिस्थितियों को जानता हो. करुण की उम्र भले ही 30 के पार हो, लेकिन वो अभी भी युवा हैं. अगर उसे मौका मिलता है तो युवाओं के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने की काफी उम्मीदें होंगी, अगर घरेलू क्रिकेट में किए गए प्रदर्शन को मान्यता नहीं मिलती तो यह थोड़ी चुनौती बन जाती है.’
India's most Likely Test squad vs England
— MAAN (@Maan8856) May 14, 2025
Shubman Gill (c), Yashasvi Jaiswal, Sai Sudarshan, Kl Rahul, rishabh pant (vc), Shreyas Iyer, Dhruv Jurel, Karun Nair, Nitish, Sundar, Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mohammed Shami, Siraj, Prasidh Krishna, Arshdeep..!! pic.twitter.com/O6WdcwYFf9
घरेलू सीजन में करुण नायर ने किया था कमाल
- रणजी ट्रॉफी 2024-25 नायर ने 16 पारियों में 863 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहे. उनका औसत 53.93 रहा था.
- विजय हजारे ट्रॉफी में भी करुण ने जलवा दिखाते हुए 8 पारियों में 779 रन बनाए थे. उन्होंने 389.50 के औसत और 124.04 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 5 शतक ठोके थे.
- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी- करुण नायर ने 6 पारियों में 255 रन बनाए थे. उनका औसत 42.50 और स्ट्राइक रेट 177.08 रहा था.
टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद
करुण नायर ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. इंग्लैंड दौरे से पहले इंडिया ए टीम में शामिल होकर, इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके वह राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद कर सकते हैं. उनका घरेलू प्रदर्शन और अनुभव उन्हें टीम इंडिया के लिए एक मजबूत विकल्प बनाता है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: वापस लौटेने को तैयार यह 15 विदेशी खिलाड़ी, PBKS, KKR समेत इन टीमों ने ली राहत की सांस
इंग्लैंड दौरे से पहले रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, वो कर दिखाया जो पहले कभी नहीं हुआ