ENG vs IND: लॉर्ड्स ग्राउंड पर जडेजा ने रूट को इशारों में क्या कहा? वीडियो वायरल
ENG vs IND: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ना सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, उन्हें तगड़ा फिल्डिंग के लिए भी जाना जाता है. अगर उनकी हाथों में गेंद आ जाती है तो फिर कोई भी बल्लेबाज रन लेने का नहीं सोचता है, क्योंकि उनकी थ्रो सीधे आकर विकेट में लगती है. तीसरे टेस्ट मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रवींद्र जडेजा हाथों में गेंद लेकर जो रूट को कुछ इशारा करते हुए दिखाई दे रहे हैं...

ENG vs IND 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार (10 जुलाई) से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. पहले दिन मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 251 रन बना लिए. जो रूट 99 रन और बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर नाबाद हैं. पहले दिन के आखिरी सत्र के दौरान जडेजा और रूट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जडेजा कुछ इशारे करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Just Sir Jadeja Things. 😄
– He is Asking Root To Run A Double As he Was On 99. 😂 pic.twitter.com/EvIrg812MB---Advertisement---— Md Nagori (@Sulemannagori23) July 10, 2025
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
पहले दिन का आखिरी ओवर आकाश दीप लेकर आए. चौथी गेंद पर रूट ने ऑफ स्टंप के बाहर बैकफुट से पंच किया. गेंद सीधे रवींद्र जडेजा के पास गई. रूट ने एक रन लिया. इसके बाद जडेजा और रूट के बीच शानदार बाईप्ले देखने को मिला. डीप बैकवर्ड पॉइंट पर गेंद फील्ड करते हुए रूट उन्हें दूसरा रन लेने के लिए उकसाते हुए नजर आए. जडेजा ने उन्हें और उकसाने के लिए गेंद जमीन पर गिरा दी. इस दौरान रूट मुस्कुराते हुए खुद को रोकते दिखे.
पहले दिन का मैच हाल
लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 83 ओवर का खेल हुआ. मेजबान टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और दिन का खेल खत्म होने तक 251/4 का स्कोर बना लिया. ओपनर जैक क्रॉली (18) और बेन डकेट (23) ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन 14वें ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी ने दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. ओली पोप 44 रन बनाकर आउट हुए, जबकि हैरी ब्रूक 11 रन बनाकर लौटे. जो रूट ने 191 गेंदों पर 99* और बेन स्टोक्स ने 102 गेंदों पर 39* रन बनाए और क्रीज पर टिके हैं.
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: लॉर्ड्स में रवींद्र जडेजा ने किया बड़ा कारनामा, एक विकेट लेते ही तोड़ डाला जहीर खान का महारिकॉर्ड