ENG vs IND: मैनचेस्टर में किस गेंदबाज के नाम दर्ज है सबसे ज्याद टेस्ट विकेट? देखें लिस्ट
ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. इस समय भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से पीछे है. आइए जानते हैं इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने चटकाए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है. तीन मैच खेले जा चुके हैं. मेजबान टीम इस समय सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई हुई है. सीरीज का अगला मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है. ये मुकाबला भारत के लिए काफी अहम होने वाला है, क्योंकि टीम इंडिया इस समय सीरीज में पिछली हुई है और उसे सीरीज में बराबरी करने के लिए ये मुकाबला किसी भी हाल में जीतना होगा. वहीं इंग्लैंड की टीम इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी. आइए जानते हैं मैनचेस्टर में अब तक खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट किस खिलाड़ी ने चटकाए हैं.
एलेक्स बेडसर के नाम सबसे ज्यादा विकेट
मैनचेस्टर में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के एलेक्स बेडसर के नाम दर्ज है. उन्होंने 1946 से 1955 के बीच 7 टेस्ट मैच में 51 विकेट चटकाए थे. इस मैदान पर टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों में सिर्फ एक ही गेंदबाज है जो इस समय टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय है. ये खिलाड़ी भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में भी खेलते हुए दिखाई दे सकता है. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स हैं.
क्रिस वोक्स इकलौते सक्रिय खिलाड़ी
मैनचेस्टर में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्टूअर्ट ब्रॉड का नाम शामिल है. उन्होंने इस मैदान पर 11 मैचों में 46 विकेट चटकाए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम है, जिन्होंने इस मैदान पर 11 मैचों में 38 विकेट चटकाए हैं. चौथे स्थान पर क्रिस वोक्स हैं, जिन्होंने अब तक खेले गए सात मैच में 35 विकेट चटकाए हैं. टॉप पांच में आखिरी स्थान पर जिम लेकर का नाम है. उन्होंने 1950 से 1956 के बीच 5 टेस्ट मैचों में 27 विकेट चटकाए थे. क्रिस वोक्स के पास इस मैच में अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करने का बड़ा मौका होगा.
मैनचेस्टर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
- एलेक्स बेडसर
- स्टूअर्ट ब्रॉड
- जेम्स एंडरसन
- क्रिस वोक्स
- जिम लेकर
ये भी पढ़ें:- BGT जिताने वाले कप्तान ने दी टीम इंडिया को सलाह, चौथे टेस्ट की प्लेइंग में करना होगा बदलाव