ENG vs IND: कौन हैं नारायण जगदीशन? जिन्हें पंत के रिप्लेसमेंट के रूप में Team India में मिली एंट्री
ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से पहले चोटिल ऋषभ पंत की जगह तमिलनाडु के विकेटकीपर-बल्लेबाज नारायण जगदीशन को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले जगदीशन ने कहा कि वह इस मौके के लिए लंबे समय से तैयारी कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ड्रॉ रहा. इस मुकाबले के बाद बीसीसीआई ने एक्स पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के चलते पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं. पंत की गैरमौजूदगी में फैंस को उम्मीद थी कि लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान किशन की वापसी होगी, लेकिन चयनकर्ताओं ने सबको चौंकाते हुए नारायण जगदीशन को पंत के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया.
कौन हैं नारायण जगदीशन?
नारायण जगदीशन तमिलनाडु के बांए हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. इन्होंने साल 2016 में तमिलनाडु की ओर से मध्य प्रदेश के खिलाफ घरेलू क्रिकेट में क्रिकेट में कदम रखा था. 29 वर्षीय इस विकेटकीपर बल्लेबाज का नाम भले ही इंटरनेशनल लेवल पर नया हो, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपनी पहचान पहले ही बना ली है. नारायण की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो लंबे समय तक क्रीज पर बल्लेबाजी करते हैं. यही चीज उन्होंने औरों से अलग करती है.
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
घरेलू क्रिकेट में जगदीशन ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक 52 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 47.50 की औसत से 3373 रन बनाए हैं. उनके नाम 10 शतक और 14 अर्धशतक दर्ज हैं. पिछले रणजी सीजन में भी उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में 674 रन बनाए और तमिलनाडु के टॉप स्कोरर बने. यह उनकी चयन की सबसे बड़ी वजह बना.
आईपीएल में नहीं छोड़ पाए छाप
नारायण जगदीशन ने साल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था. हालांकि, वह इस टूर्नामेंट में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. उन्होंने 13 मैचों की 10 इनिंग में 162 रन बनाए हैं. आईपीएल में जगदीशन ने अपना आखिरी मुकाबला केकेआर की ओर से गुजरात टाइटंस के खिलाफ 2023 में खेला था. इसके बाद उन्हें इस टूर्नामेंट में मौका नहीं मिला.
चयन को लेकर जगदीशन ने क्या कहा था?
भारतीय टीम में चुने जाने के बाद जगदीशन ने TOI से बातचीत में बताया कि उन्हें यह कॉल अचानक आया. उन्होंने कहा,
‘मुझे चयनकर्ता का फोन आया और उन्होंने कहा कि एक घंटे में शायद दोबारा कॉल आए, इसलिए तैयार रहना.’ जगदीशन कहा कि वो बहुत समय से इस मौके का इंतजार कर रहे थे और जब बुलावा आया, तो वो घबराहट और उत्साह दोनों महसूस कर रहे थे.
जगदीशन के मुताबिक, ये मौका उनके लिए चौंकाने वाला नहीं था. उन्होंने कहा, ‘शायद फैंस को ये हैरान कर दे, लेकिन मैं पिछले दो-तीन सालों से एनसीए और भारतीय टीम के खिलाड़ियों की लिस्ट में रहा हूं. मुझे पता था कि अगर मैं अपना काम करता रहा, तो मौका जरूर मिलेगा.’
कब और कहां होगा पांचवां टेस्ट?
सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई 2025 से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. जहां भारत की नजर जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी करने पर होगी, वहीं नए विकेटकीपर के रूप में जगदीशन पर भी सबकी निगाहें होंगी.
5वें टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की अपडेटेड स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल काम्बोज, अर्शदीप सिंह और नारायण जगदीशन (विकेटकीपर).