ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट के बीच क्यों ट्रेंड हो रहे श्रेयस अय्यर? सलेक्टर्स के इस फैसले को कोस रहे फैंस
ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के बीच क्रिकेट फैंस को स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की याद आई है. करुण नायर के खराब प्रदर्शन के बाद फैंस अय्यर को टीम में नहीं चुनने पर सलेक्टर्स को कोस रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND, Karun Nair: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में चल रहा है. आज (14 जुलाई) पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत है और उसके 6 विकेट शेष बचे हुए हैं. इसी बीच क्रिकेट फैंस को श्रेयस अय्यर की याद आई है. इंग्लैंड सीरीज के बीच फैंस अय्यर को मिस कर रहे हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह करुण नायर हैं. करुण नायर को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में जगह मिली, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने अब तक निराश किया है.
लॉर्ड्स टेस्ट के बीच श्रेयस अय्यर के ट्रेंड होने की वजह करुण नायर हैं. उन्हें घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह मिली थी. लेकिन अब तक खेले गए तीन मुकाबले में उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है. यही कारण है कि फैंस सलेक्टर्स को कोस रहे हैं. फैंस का मानना है कि उनकी जगह पर भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को मौका मिले. करुण के लगातार 6 पारी में फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर उनके नाम की बाढ़ आ गई है.
Thank you Karun Nair for all the test cricket memores,
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) July 13, 2025
Now It's time to show levels to those Ranji bowlers 🥵 pic.twitter.com/kmHiwJBi9N
इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर का प्रदर्शन
1. भारत बनाम इंग्लैंड लीड्स टेस्ट
लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में करुण नायर ने 20 रन बनाए थे. पहली पारी में वो खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए थे. इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.
2. भारत बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन टेस्ट
लीड्स में फेल होने के बाद बर्मिंघम टेस्ट में करुण को फिर से प्लेइंग इलेवन में मौका मिला लेकिन वहां पर भी वो फेल हो गए. दो पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 57 रन निकले थे.
3. भारत बनाम इंग्लैंड लॉड्स टेस्ट
दो बार फैल होने के बाद जब तीसरी बार भी करुण को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो फैंस को उम्मीद थी कि लंदन के एतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर करुण नायर का बल्ला चलेगा. खुद नायर को भी यकीन था कि वो बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन यहां पर भी उनका बल्ला धोखा दे दिया. उन्होंने दोनों पारी को मिलाकर सिर्फ 54 रन बनाए.
BCCI ignored Shreyas Iyer, just to bring back Karun Nair in Test 🤐
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) July 13, 2025
Meanwhile, Karun Nair vs ENG 🏴 :
1st Test – 0 & 20
2nd Test – 31 & 26
3rd Test – 40 & 14 pic.twitter.com/NIaHCnHEFU
करुण नायर इस दौरे पर अब तक 6 पारियों में सिर्फ 131 रन बनाए हैं. ऐसे में अब उम्मीद कम ही है कि उन्हें बाकी के बचे दो टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में जगह मिले, क्योंकि टीम में इस समय कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें अगले मैच में मौका दिया जा सकता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार मिम्स
करुण नायर ने एक बार सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘डियर क्रिकेट प्लिज गिव मी अ चांस’. लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो वो उसपर खड़े नहीं उतरे. ऐसे में अब फैंस उनके मजे ले रहे हैं. फैंस का मानना है कि करुण की जगह पर श्रेयस अय्यर को टीम में मौका मिलता तो वो उनसे बेस्ट करते. नीरव गुप्ता नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर अय्यर की तस्वीर पो्स्ट करते हुए लिखा, ‘मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर बर्बाद हुए मौके की बजाय सही मायने में जगह के हकदार हैं.’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘टेस्ट क्रिकेट की सभी यादों के लिए धन्यवाद करुण नायर, अब रणजी गेंदबाजों को अपना टायलेंट दिखाने का समय आ गया है.’
I think Shreyas Iyer truly deserves spot instead of wasted opportunity Karun Nair
— Nirav Gupta (@NiravGupta9) July 13, 2025
Feel for him😭#INDvsENG pic.twitter.com/o691G6J5kQ
Karun Nair: Give me one more chance
— Comedyculture.in (@ComedycultureIn) July 13, 2025
Gambhir : pic.twitter.com/gfgJLv6q8O
कैसा रहा है करुण नायर का टेस्ट करियर?
करुण नायर ने साल 2016 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. लेकिन कुछ ही साल बाद वो टीम से बाहर हो गए थे. घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद करीब 7 साल बाद 2025 के इंग्लैंड दौरे पर जगह मिली थी, जहां उन्होंने अब तक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. भारत के लिए करुण ने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 505 रन बनाए हैं. जिसमें एक एक इनिंग में ही उन्होंने 303 रन बनाए थे.
अय्यर ने कब खेला था आखिरी टेस्ट
श्रेयस अय्यर ने अपना आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ साल 2024 में खेला था. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में अय्यर को शुरुआती दो मैच में खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 4 पारी में 104 रन बनाए थे. क्रिकेट फैंस का मानना है कि करुण की जगह पर अय्यर को मौका मिलना चाहिए था.
श्रेयस अय्यर का टेस्ट करियर
30 साल के श्रेयस अय्यर ने साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए अब तक 14 टेस्ट मैच की 24 इनिंग में 811 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में एक शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं.
ये भी पढ़ें:- ‘हम पहले 1 घंटे में 6 विकेट निकाल देंगे’, लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन को लेक किसने कही ये बड़ी बात