क्या ऋषभ पंत खेलेंगे मैनचेस्टर टेस्ट? कप्तान शुभमन गिल ने इंजरी पर दिया बड़ा अपडेट
Rishabh Pant: लॉर्ड्स टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे. अब मैच के बाद उनकी इंजरी पर बड़ा अपडेट सामने आया है. आइए जानते हैं कप्तान शुभमन गिल ने पंत की इंजरी को लेकर क्या कहा..

Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे. इसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए. भारत की पारी जब शुरू हुई तो पंत बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए. उन्होंने पहली पारी में रन आउट होने से पहले 74 रन और दूसरी पारी में 9 रन बनाए. हालांकि, भारत को इस मैच में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने पंत के इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया है.
लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने पंत की इंजरी पर अपडेट देते हुए बताया, ‘वो (पंत) स्कैन के लिए गए हैं. बड़ी चोट नहीं है, इसलिए अगले टेस्ट मैच तक वो ठीक हो जाएंगे.’
Shubman Gill said – "Rishabh Pant’s run out was the biggest moment in the game. We knew batting on Day 5 wouldn’t be easy". (After Lord's Test Lose). pic.twitter.com/kc3haeYOl6
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 14, 2025
पंत को कैसे लगी थी चोट?
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन विकेटकीपिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान दूसरे सेशन में जसप्रीत बुमराह की एक गेंद को रोकने के प्रयास में वो चोटिल हो गए थे. गेंद इतनी तेज थी कि पंत मैदान पर दर्द से कराहते हुए दिखे थे. उस ओवर के बाद वो मैदान से बाहर चले गए थे. इसके बाद ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करने के लिए मैदान पर आए थे.
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में पंत का प्रदर्शन
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे मौजूदा टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक खेले गए तीन टेस्ट मैच की छह पारियों में 425 रन बनाए हैं. वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने शुभमन गिल (607) के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं. पंत ने इस सीरीज में अब तक दो शतक ठोक चुके हैं.
ऋषभ पंत ने अब तक 46 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 81 इनिंग में 3373 रन बनाए हैं. जिसमें आठ शतक भी शामिल है.
ये भी पढ़ें:- क्या ऋषभ पंत खेलेंगे मैनचेस्टर टेस्ट? कप्तान शुभमन गिल ने इंजरी पर दिया बड़ा अपडेट