---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: क्या लॉर्ड्स में शुभमन गिल रचेंगे इतिहास? अब तक केवल 3 भारतीय कप्तान कर पाए हैं ये कारनामा

ENG vs IND: लॉर्ड्स के मैदान पर जब शुभमन गिल (Shubman Gill) उतरेंगे तो उनके पास इतिहास रचने का बड़ा मौका होगा. अगर वो अपनी कप्तानी में भारत तो जीत दिलाते हैं, तो अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर लेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Shubman Gill Test Cricket Match

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से जारी है. अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. पहले में मेजबान टीम ने जहां 5 विकेट से जीत दर्ज की थी तो दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए 336 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. अब 10 जुलाई से लॉर्ड्स के मैदान पर दोनों टीमें तीसरे मैच में आमने-सामने होंगी. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका होगा.

दरअसल, भारतीय टीम लॉर्ड्स के मैदान पर अब तक 3 टेस्ट मैच ही जीत पाई है. कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ऐसे तीन दिग्गज हैं, जिनकी कप्तानी में भारत ने लॉर्ड्स के मैदान पर जीत दर्ज की है.

---Advertisement---

लॉर्ड्स में जीत दर्ज करने वाले 3 भारतीय कप्तान

  1. कपिल देव (1986)- 5 विकेट से जीत
  2. एमएस धोनी (2014)- 95 रन से जीत
  3. विराट कोहली (2021)- 151 रन से जीत

1. कपिल देव (1986)

लॉर्ड्स में टीम इंडिया ने पहली बार साल 1986 में जीत दर्ज की थी. उस समय कपिल देव भारतीय टीम के कप्तान थे. इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए उस मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 341 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत की पहली पारी 294 रन पर सिमट गई. इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 136 रन पर सिमट गई. भारत ने 180 रन बनाकर मैच को 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी. कपिल देव इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. उन्होंने पहली पारी में 67 रन देकर एक विकेट चटकाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में 52 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. इतना ही नहीं कपिल देव ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए 23 रन भी बनाए थे.

---Advertisement---

2. एमएस धोनी (2014)

17 से 21 जुलाई 2014 के बीच धोनी की कप्तानी में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड को पटखनी दी थी. उस मुकाबले में इशांत शर्मा ने 23 ओवर में 74 रन देकर सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाए थे और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.

3. विराट कोहली (2021)

लॉर्ड्स में आखिरी बार भारतीय टीम ने साल 2021 में जीत दर्ज की थी. विराट कोहली की अगुवाई में उस मुकाबले में टीम इंडिया ने 151 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. ये वही मैच था, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 129 रनों की पारी खेली थी.

अब अगर शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करती है तो गिल भारत के चौथे कप्तान बन जाएंगे, जिनके नाम लॉर्ड्स में कप्तानी करते हुए टीम को जीत दिलाने की उपलब्धि दर्ज होगी.

ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: ‘मैं उन्हें एक बल्लेबाज…’, केविन पीटरसन ने केएल राहुल को लेकर क्या कहा?

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.