---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: क्या टीम इंडिया लॉर्ड्स में 5वें दिन बना पाएगी 135 रन? जानें इस मैदान का इतिहास

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत है. वहीं इंग्लैंड को 6 विकेट की दरकार है. अब देखना होगा कि ये मुकाबला किस ओर जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

Team India

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में चल रहा है. मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 193 रनों का टारगेट सेट किया. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 58 रन बना लिए हैं. अब पांचवें दिन भारत को जीतने के लिए 135 रनों की आवश्यकता है और उसके 6 विकेट शेष बचे हुए हैं. ऐसे में एक सवाल उठ रहा है कि क्या टीम इंडिया लॉर्ड्स के मैदान पर पांचवें दिन 135 रन बना पाएगी? आइए जानते हैं क्या है इस मैदान का इतिहास.

लॉर्ड्स के मैदान पर अगर पांचवे दिन पिच समतल होती है तो भारत इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सकती है. क्योंकि पिछले महीने खेले गए WTC फाइनल में ऐसा देखने को मिला था. लेकिन इंग्लैंड की ओर से जिस तरह की गेंदबाजी देखने को मिली है. ऐसा लगता है कि वो इतनी आसानी से तो रन नहीं बनाने देंगे. इस मैदान पर अब तक तीन भारतीय कप्तान कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को ही जीत मिली है. ऐसे में अगर भारत आज जीतती है तो गिल चौथे भारतीय कप्तान बन जाएंगे.

---Advertisement---

लॉर्ड्स में चौथी पारी में लास्ट दो 190 प्लस का रन चेज

लॉर्ड्स में पिछले तीन साल में इस मैदान पर 2 बार 190 रन से ज्यादा का टारगेट चौथी पारी में चेज हुआ है. इसी साल जून में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 282 रनों के टारगेट सेट किया था. जिसे प्रोटियाज टीम ने पांचवें दिन 5 विकटे खोकर आसानी से चेज कर पहली बार WTC का खिताब अपने नाम किया था.

---Advertisement---

इससे पहले साल 2022 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथी इनिंग में 279 रनों का टारगेट चेज किया था. ये मुकाबला इंग्लैंड ने 5 विकेट से अपने नाम किया था. नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले जो रूट (115*) प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.

लॉर्ड्स में चेज करते हुए जीत दर्ज करने वाली टीमें

लॉर्ड्स के मैदान पर चेज करते हुए सबसे ज्यादा बार इंग्लैंड (17) ने जीत दर्ज की है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (10), पाकिस्तान (2), भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार ये कारनामा किया है. साल 1986 में कपिल देव की कप्तानी में भारत ने टारगेट का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी.

लॉर्ड्स टेस्ट मैच का अब तक का लेखा-जोखा

लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत की पहली पारी भी 387 रन पर ही सिमट गई. इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रन पर खत्म हुई. इसके जवाब में टीम इंडिया ने अब तक 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं. केएल राहुल इस समय 33 रन बनाकर नाबाद हैं.

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: 22 रन, 4 विकेट… इस 25 साल के गेंदबाज ने निकाली बैजबॉल की हेकड़ी, ताश की पत्तों की तरह बिखरी इंग्लिश टीम

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.