ENG vs IND: एजबेस्टन में दो स्पिनर के साथ उतरेगी टीम इंडिया? गिल ने खोले पत्ते
ENG vs IND: टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार है. मैच से पहले शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और कई राज खोले. पढ़ें पूरी खबर..

England vs India: पहले टेस्ट में करारी हार के बाद अब टीम इंडिया एजबेस्टन में वापसी की तैयारी कर रही है. लीड्स में इंग्लैंड ने 371 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य सिर्फ 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. ऐसे में कप्तान शुभमन गिल ने अब टीम कॉम्बिनेशन और दो स्पिनरों को उतारने को लेकर बड़ा बयान दिया है. गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘इंग्लैंड में आमतौर पर दो स्पिनर नहीं खेलते, लेकिन मौसम और विकेट पहले टेस्ट में पारंपरिक नहीं थे. अगर ऐसी ही पिच एजबेस्टन में मिलती है, तो दो स्पिनर खेलने का विकल्प गलत नहीं होगा.’
गिल ने बताया कि लीड्स में भी पिच पर कुछ रफ थे, जिनका फायदा एक और स्पिनर उठा सकता था. खासकर जब गेंद पुरानी हो जाती है, तो तेज गेंदबाज रन रोकने में संघर्ष करते हैं. गिल ने यह भी माना कि पहले टेस्ट में जब-जब रवींद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे, तब भारत को थोड़ी राहत मिली थी. उन्होंने कहा ‘स्पिनर्स रन रोकने में ज्यादा सक्षम थे, खासकर जब गेंद स्विंग करना बंद कर देती है. हमारे पास उस वक्त एक और स्पिनर होता, तो शायद रन फ्लो को और भी कंट्रोल कर सकते थे.’
भारत के पास क्या हैं स्पिन विकल्प?
टीम इंडिया के स्क्वॉड में रवींद्र जडेजा के अलावा दो और स्पिन विकल्प मौजूद हैं. इसमें कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर हैं. कुलदीप विकेट निकालने वाले स्पिनर हैं. जबकि सुंदर ऑलराउंडर रोल निभा सकते हैं. इनमें से किसी एक को मौका देने पर भारत की बॉलिंग यूनिट को ज्यादा कंट्रोल मिल सकता है.
दूसरे मुकाबले में होगी बुमराह की एंट्री?
गिल ने यह भी स्वीकार किया कि लीड्स में बुमराह को छोड़कर बाकी सभी तेज गेंदबाज खुब रन लुटाए. उन्होंने कहा, ‘अगर फास्ट बॉलर्स मौके नहीं बना रहे, तो कम से कम रन रोकना जरूरी होता है. ऐसे में एक और स्पिनर मददगार साबित हो सकता है, खासकर तब जब बॉल पुरानी हो जाए.’ गिल ने बुमराह के खेलने पर कहा कि वो पूरी तरह से तैयार हैं लेकिन फैसला आखिरी वक्त पर होगा.
गिल की रणनीति में बदलाव के संकेत
शुभमन गिल का यह बयान साफ संकेत है कि भारत अपने चार पेसर और एक स्पिनर वाली फॉर्मूले से हट सकता है. अगर एजबेस्टन के मैदान पर लीड्स लीड्स जैसी ही पिच रहती है, तो स्पिन का पलड़ा भारी दिख रहा है. इस सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही टीम इंडिया को किसी भी हाल में वापसी करना होगा, नहीं तो टीम सीरीज में काफी पीछे हो सकती है.
ये भी पढ़ें:- ZIM vs SA: साउथ अफ्रीका के इस प्लेयर ने रच दिया इतिहास, ऐसा करनामा करने वाले बने 5वें अफ्रीकी