ENG vs IND: भारत की जीत के साथ बदल गया WTC पॉइंट्स टेबल का हाल, जानें हार के बाद इंग्लैंड की स्थिति
WTC Points Table 2025-27: इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की रोमांचक सीरीज समाप्त हो गई है. टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया. इस जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा बदलाव हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..
WTC Points Table 2025-27: ओवल टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया. इसी के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई. भारत की इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में पॉइंट्स टेबल में बदलाव हुआ है. टीम इंडिया अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं इंग्लैंड की टीम एक स्थान नीचे खिसक कर चौथे नंबर पर आ गई है. ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. आइए जानते हैं हार के बाद टीम इंडिया और अन्य टीमों की क्या स्थिति है.

WTC पॉइंट्स टेबल की टॉप 5 टीम
इंग्लैंड बनाम भारत 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पॉइंट्स टेबल में टॉप पांच टीमों की स्थिति इस प्रकार है. ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर बनी हुई है. उसने अब तक 3 मैचों में तीन जीत दर्ज कर 36 पॉइंट्स हासिल किए हैं. कंगारू टीम का जीत प्रतिशत फिलहाल 100% है. दूसरे स्थान पर श्रीलंका है, जिसने दो टेस्ट मैचों में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ 16 पॉइंट्स हासिल किए हैं. उसका जीत प्रतिशत 66.67% है.
ओवल में मिली जीत के बाद टीम इंडिया तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. भारत ने अब तक 5 टेस्ट मैचों में 2 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ खेला है. उसे 28 पॉइंट्स मिले हैं और उसका जीत प्रतिशत 46% हो गया है. इंग्लैंड की टीम चौथे नंबर पर है. उसने 5 टेस्ट मैचों में 2 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ के साथ 26 पॉइंट्स जुटाए हैं. पांचवें नंबर पर बांग्लादेश है, जिसने एक ड्रॉ और एक हार के साथ 4 पॉइंट्स हासिल किए हैं.
WTC पॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों का हाल
डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में वेस्टइंडीज छठे स्थान पर बनी हुई है. उसने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस नए चक्र (2025-27) की शुरुआत अब तक नहीं की है.