---Advertisement---

 
क्रिकेट

VIDEO: वही स्वैग, वही अंदाज, इंग्लैंड में लेडी ऋषभ पंत का जलवा, एक हाथ से ठोक डाला कड़क छक्का, आपने देखा क्या?

Deepti Sharma Six video: टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कमाल का सिक्स जमाया है. इस छक्के के साथ उन्होंने ऋषभ पंत की याद दिला दी. ये सिक्स इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में खेली गई 62 रनों की पारी में आया, जिसने दीप्ति को मैच का हीरो भी बनाया.

Deepti Sharma hit a one handed six
Deepti Sharma hit a one handed six

Deepti Sharma Six video: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत अपनी अनोखी बैटिंग के लिए मशहूर हैं. कभी वो क्रीज पर लेटकर छक्का लगाते हैं तो कभी एक हाथ से गेंद को हवाई सैर कराते हैं. पंत की बैटिंग फैंस को काफी रोमांचित करती है. ना सिर्फ क्रिकेट फैंस बल्कि खिलाड़ी भी पंत से काफी कुछ सीखते हैं और अपने खेल में उसे अमल करने की कोशिश करते हैं. इन दिनों पंत इंग्लैंड टूर पर हैं, जहां वो इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ छक्कों की बारिश कर रहे हैं. अब इंग्लैंड में ही टीम इंडिया की ‘लेडी ऋषभ पंत’ का जलवा दिखा है. उसने पंत स्टाइल में छक्का लगाकर सभी को हैरान कर दिया.

दरअसल, जैसे ही गेंद सीमा पार गई तो एक वक्त लगा कि पंत ने ही छक्का मारा, लेकिन ये शॉट महिला क्रिकेट टीम की दीप्ति शर्मा के बल्ले से निकला था, जिन्हें फैंस अब लेडी ऋषभ पंत कह रहे हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि दीप्ति ने उसी स्वैग और उसी अंदाज में यह कड़क छक्का ठोका, जिसके लिए ऋषभ पंत पूरी दुनिया में फेमस हैं. आइए जानते हैं ये कहां हुआ और क्यों दीप्ति शर्मा की चर्चा सबसे ज्यादा है.

---Advertisement---

बल्ले से चमकीं दीप्ति शर्मा

दीप्ति शर्मा इस वक्त इंग्लैंट टूर पर भारतीय टीम के साथ हैं. टी20 सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज करने का बाद अब वनडे सीरीज का आगाज हुआ है. पहले ही मैच में टीम इंडिया 4 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही. जीत की होर दीप्ति शर्मा ही थीं टीम के लिए सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. उन्होंने 64 बॉल पर 3 चौके और 1 छक्का लगाकर इंग्लैंड बॉलर्स की जमकर खबर ली.

---Advertisement---

3 वनडे की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 258 रन बनाए थे. दीप्ति शर्मा 10 ओवर में 58 रन लुटाकर विकेटलेस रहीं. अब बारी थी बैटिंग की, जिसमें दीप्ति ने किसी को निराश नहीं किया. जब टीम मुश्किल में थी तब वो क्रीज पर उतरीं. छठे नंबर पर बैटिंग करने आई दीप्ति ने 86 मिनट क्रीज पर बिताए और टीम को जीत दिलाकर वापस लौंटीं.

वीडियो से नजर नहीं हटा पा रहे फैंस

दीप्ति शर्मा की पारी सबसे खास बात रही कि उन्होंने एक छक्का लगाया, वो भी ऋषभ पंत स्टाइल में. दीप्ति शर्मा ने उसे एक हाथ से लगाया, ठीक वैसे ही जैसे ऋषभ पंत अक्सर करते रहते हैं.फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. ‘मेल क्रिकेट’के एक्स हैंडल से इसे शेयर किया गया है. फैंस इस वीडियो से नजर हनीं हटा पा रहे हैं.

पंत को देखकर सीखा ऐसे छक्के लगाना

मैच के बाद दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. पोस्ट मैच प्रजेन्टेशन में उन्होंने छक्के का राज खोला और ऋषभ पंत को पूरा क्रेडिट दिया. जब उनसे एक हाथ से लगाए छक्के की बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऋषभ पंत से ही सीखा है. इसके लिए दीप्ति ने काफी प्रैक्टिस की थी. इससे पहले दीप्ति ने कभी ऐसा शॉट नहीं मारा थे, लेकिन अब फैंस को उम्मीद है कि वो ऐसे ही छक्के लगाती रहेंगी.

ये भी पढ़ें: Bengaluru Stampede: कर्नाटक ने RCB को ठहराया जिम्मेदार, विराट कोहली का भी लिया नाम, जानें रिपोर्ट में क्या कहा?

IND vs ENG: शुभमन गिल का वो हथियार, जो 11 साल बाद मैनचेस्टर में दिखाएगा जलवा? लॉर्ड्स में हार के बाद भी बना था हीरो

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.