VIDEO: वही स्वैग, वही अंदाज, इंग्लैंड में लेडी ऋषभ पंत का जलवा, एक हाथ से ठोक डाला कड़क छक्का, आपने देखा क्या?
Deepti Sharma Six video: टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कमाल का सिक्स जमाया है. इस छक्के के साथ उन्होंने ऋषभ पंत की याद दिला दी. ये सिक्स इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में खेली गई 62 रनों की पारी में आया, जिसने दीप्ति को मैच का हीरो भी बनाया.

Deepti Sharma Six video: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत अपनी अनोखी बैटिंग के लिए मशहूर हैं. कभी वो क्रीज पर लेटकर छक्का लगाते हैं तो कभी एक हाथ से गेंद को हवाई सैर कराते हैं. पंत की बैटिंग फैंस को काफी रोमांचित करती है. ना सिर्फ क्रिकेट फैंस बल्कि खिलाड़ी भी पंत से काफी कुछ सीखते हैं और अपने खेल में उसे अमल करने की कोशिश करते हैं. इन दिनों पंत इंग्लैंड टूर पर हैं, जहां वो इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ छक्कों की बारिश कर रहे हैं. अब इंग्लैंड में ही टीम इंडिया की ‘लेडी ऋषभ पंत’ का जलवा दिखा है. उसने पंत स्टाइल में छक्का लगाकर सभी को हैरान कर दिया.
दरअसल, जैसे ही गेंद सीमा पार गई तो एक वक्त लगा कि पंत ने ही छक्का मारा, लेकिन ये शॉट महिला क्रिकेट टीम की दीप्ति शर्मा के बल्ले से निकला था, जिन्हें फैंस अब लेडी ऋषभ पंत कह रहे हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि दीप्ति ने उसी स्वैग और उसी अंदाज में यह कड़क छक्का ठोका, जिसके लिए ऋषभ पंत पूरी दुनिया में फेमस हैं. आइए जानते हैं ये कहां हुआ और क्यों दीप्ति शर्मा की चर्चा सबसे ज्यादा है.
Deepti Sharma steers India’s chase as they clinch the first ODI in Southampton 👌#ENGvIND 📝: https://t.co/8sCkq5ePfl pic.twitter.com/z9ZTZVU4AV
— ICC (@ICC) July 16, 2025
बल्ले से चमकीं दीप्ति शर्मा
दीप्ति शर्मा इस वक्त इंग्लैंट टूर पर भारतीय टीम के साथ हैं. टी20 सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज करने का बाद अब वनडे सीरीज का आगाज हुआ है. पहले ही मैच में टीम इंडिया 4 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही. जीत की होर दीप्ति शर्मा ही थीं टीम के लिए सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. उन्होंने 64 बॉल पर 3 चौके और 1 छक्का लगाकर इंग्लैंड बॉलर्स की जमकर खबर ली.
3 वनडे की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 258 रन बनाए थे. दीप्ति शर्मा 10 ओवर में 58 रन लुटाकर विकेटलेस रहीं. अब बारी थी बैटिंग की, जिसमें दीप्ति ने किसी को निराश नहीं किया. जब टीम मुश्किल में थी तब वो क्रीज पर उतरीं. छठे नंबर पर बैटिंग करने आई दीप्ति ने 86 मिनट क्रीज पर बिताए और टीम को जीत दिलाकर वापस लौंटीं.
वीडियो से नजर नहीं हटा पा रहे फैंस
दीप्ति शर्मा की पारी सबसे खास बात रही कि उन्होंने एक छक्का लगाया, वो भी ऋषभ पंत स्टाइल में. दीप्ति शर्मा ने उसे एक हाथ से लगाया, ठीक वैसे ही जैसे ऋषभ पंत अक्सर करते रहते हैं.फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. ‘मेल क्रिकेट’के एक्स हैंडल से इसे शेयर किया गया है. फैंस इस वीडियो से नजर हनीं हटा पा रहे हैं.
Deepti Sharma pulls out the one-handed wonder… and it's gone the distance!🔥🏏#CricketTwitterpic.twitter.com/qDHgpxXeet
— Female Cricket (@imfemalecricket) July 16, 2025
पंत को देखकर सीखा ऐसे छक्के लगाना
मैच के बाद दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. पोस्ट मैच प्रजेन्टेशन में उन्होंने छक्के का राज खोला और ऋषभ पंत को पूरा क्रेडिट दिया. जब उनसे एक हाथ से लगाए छक्के की बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऋषभ पंत से ही सीखा है. इसके लिए दीप्ति ने काफी प्रैक्टिस की थी. इससे पहले दीप्ति ने कभी ऐसा शॉट नहीं मारा थे, लेकिन अब फैंस को उम्मीद है कि वो ऐसे ही छक्के लगाती रहेंगी.
ये भी पढ़ें: Bengaluru Stampede: कर्नाटक ने RCB को ठहराया जिम्मेदार, विराट कोहली का भी लिया नाम, जानें रिपोर्ट में क्या कहा?