ENG vs IND: यशस्वी जायसवाल के बल्ले से निकली ऐतिहासिक पारी, 1974 के बाद पहली बार हुआ ऐसा
ENG vs IND: मैनचेस्टर टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतक लगाकर इतिहास रच दिया. वह पिछले 50 वर्षों में ओल्ड ट्रैफर्ड में 50+ रन बनाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज बने. आइए जानते हैं जायसवाल से पहले किस ओपनर ने ये कारनामा किया था.

England vs India 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में बुधवार (23 जुलाई) से शुरू हो गया है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करने आए. दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की. केएल राहुल (46) के आउट होने के बाद यशस्वी ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि इसके बाद वह ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और 58 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए.
50 साल बाद हुआ ये कमाल
यशस्वी जायसवाल ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दम पर एक साथ दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. पहला रिकॉर्ड यह है कि जायसवाल पिछले 50 वर्षों में ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर 50 प्लस रन बनाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले किसी भी भारतीय ओपनर को यहां इतने रन बनाने में सफलता नहीं मिली थी. दूसरा रिकॉर्ड और भी खास है. यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह मुकाम बेहद कम पारियों में हासिल कर दिखाया कि क्यों उन्हें भारत की नई बैटिंग मशीन कहा जा रहा है.
यशस्वी से पहले इस दिग्गज ने लगाया था फिफ्टी?
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इस मैदान पर जायसवाल से पहले सुनील गावस्कर आखिरी भारतीय ओपनर थे, जिन्होंने 50 प्लस रन की पारी खेली थी. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी इनिंग में 140 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद से इस मैदान पर किसी भी ओपनर ने फिफ्टी नहीं जमाया था. अब 50 साल बाद जायसवाल ने ये कमाल करके दिखाया है. खास बात ये है कि जायसवाल ने भी 58 रनों की पारी खेली.
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय
जायसवाल अपनी इस पारी के दम पर इंग्लैंड के खिलाफ 1000 प्लस रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी बने. उन्होंने इस टीम के खिलाफ 16 इनिंग में 66.86 की एवरेज और 76.44 के स्ट्राइक रेट से 1003 रन बनाए हैं. जिसमें तीन शतक, दो दोहरा शतक और पांच अर्धशतक भी शामिल है.