---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: क्रॉली-डकेट की जोड़ी ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ बनाया ये खास रिकॉर्ड

ENG vs IND: ओवल में भारत की ओर से दिए गए 374 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की सलामी जोड़ी जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. पढ़ें पूरी खबर.

Ben Duckett Zak Crawley

Most 50 Plus Partnership An Opening Pair vs India In Test: इंग्लैंड और भारत के बीच ओवल में टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की सलामी जोड़ी जैक क्रॉली और बेन डकेट ने दिन का खेल खत्म होने से पहले 50 रनों की साझेदारी कर ली, लेकिन दिन की आखिरी गेंद पर क्रॉली 14 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार हो गए. हालांकि, दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय साझेदारी कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

अब टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ किसी ओपनिंग जोड़ी द्वारा सबसे ज्यादा 50 प्लस रनों की साझेदारी करने के मामले में जैक क्रॉली और बेन डकेट की जोड़ी शीर्ष पर पहुंच गई है. इस जोड़ी ने भारत के खिलाफ 9 बार यह कारनामा किया है. आइए उन टॉप 5 सलामी जोड़ी पर नजर डालते हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 50 प्लस रनों की साझेदारी की है.

---Advertisement---

टेस्ट में भारत के खिलाफ सर्वाधिक बार 50 से अधिक रन बनाने वाली 5 सलामी जोड़ी

  1. जैक क्रॉली और बेन डकेट- 9 बार (इंग्लैंड)**
  2. गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स- 8 बार (वेस्टइंडीज)
  3. एलेस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस- 7 बार (इंग्लैंड)
  4. मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर- 7 बार (ऑस्ट्रेलिया)
  5. बिल लॉरी और बॉब सिम्पसन- 7 बार (ऑस्ट्रेलिया)

ओवल टेस्ट मैच का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाए और 23 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (118), आकाश दीप, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की अर्धशतकीय पारी के दम पर 396 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस समय इंग्लैंड की टीम 374 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 26 ओवल में दो विकेट खोकर 87 रन बना लिए हैं. कप्तान ओली पोप (13) और जो रूट (3) क्रीज पर बने हुए हैं. इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 से आगे है. टीम इंडिया अगर ये मुकाबला जीतती है तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- Most catches in ENG vs IND: सबसे ज्यादा कैच लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.