England vs South Africa: इंग्लैंड ने टी20 में 300 रन ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली टीम, अफ्रीका को दिया सबसे बड़ा ‘दर्द’
England vs south africa: इन दिनों यूएई में एशिया कप 2025 की घूम है. जहां 8 टीमें खिताब के लिए जंग कर रही हैं. एशिया कप 2025 के बीच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया और रिकॉर्ड बुक हिला दी. यह मैच ऐतिहासिक क्यों बना, आइए जानते हैं.

England vs south africa: इंग्लैंड की टी20 क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिया है. 12 सितंबर की रात साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था. अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने महज सिर्फ 2 विकेट खोकर 304 रन बनाए और नया रिकॉर्ड बना दिया. टी20 में इंग्लैंड का यह सबसे बड़ा स्कोर रहा. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड के ओपनर्स फिल सॉल्ट और जॉस बटलर ने शुरू से ही आतिशी अंदाज दिखाया. दोनों ने मिलकर सिर्फ 7.5 ओवर में 126 रन जोड़ दिए.
जोस बटलर ने 86 रन की विस्फोटक पारी खेली, वहीं फिल सॉल्ट ने सिर्फ 39 गेंदों में शतक पूरा कर इंग्लैंड के लिए सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड बनाया. सॉल्ट आखिर तक नाबाद रहे और 60 गेंदों में 141 रन बनाए. यह इंग्लैंड की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी है.
तीसरी बार टूटा 300 का आंकड़ा, भारत का रिकॉर्ड भी टूटा
टी20 इंटरनेशनल में यह सिर्फ तीसरी बार है, जब किसी टीम ने 300 रन बनाए. सबसे पहले नेपाल ने 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे. फिर 2024 में जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ 344 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन इंग्लैंड का यह रिकॉर्ड इसलिए भी खास है क्योंकि यह पहली बार हुआ जब ICC की दो फुल मेंबर टीमें (यानी बड़ी टीमें) आमने-सामने थीं और 300 रन का आंकड़ा टूटा.
🚨 ENGLAND CREATED HISTORY 🚨
– England becomes the first team to score 300 runs against Test playing nations in T20I International History. 😱 pic.twitter.com/xSeFfPATi4---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) September 12, 2025
टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी तोड़ा
इससे पहले ICC फुल मेंबर टीमों के बीच सबसे बड़ा स्कोर भारत के नाम था, जिसने 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बनाए थे, इंग्लैंड ने यह रिकॉर्ड तोड़कर नया इतिहास रच दिया.
मैच में 48 बाउंड्री लगीं, 30 चौके और 18 छक्के शामिल
इंग्लैंड की इस पारी में चौके-छक्कों की झड़ी लगी रही. कुल 48 बाउंड्री लगीं, जिनमें 30 चौके और 18 छक्के शामिल थे. यह किसी भी फुल मेंबर टीम के बीच टी20 मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री का रिकॉर्ड है. वहीं टी20 इंटरनेशनल में यह दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. सबसे ज्यादा बाउंड्री का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है, जिसने 344 रन की पारी में 57 बाउंड्री लगाई थीं.
England's biggest win in men's T20Is, and South Africa's heaviest defeat 😮 pic.twitter.com/zXGPvMvGVh
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 12, 2025
सॉल्ट बने इंग्लैंड के टी20 सुपरस्टार
दाएं हाथ के तूफानी ओपनर फिल सॉल्ट की यह पारी कई मायनों में ऐतिहासिक रही. उन्होंने सबसे तेज इंग्लिश टी20 शतक (39 गेंदों में) लगाया और 141 रन की नाबाद पारी खेलकर इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी बनाया. जब साल्ट नाबाद लौटे तो साथी खिलाड़ियों ने खड़े होकर तालियों से उनका स्वागत भी किया.
फिल साल्ट ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी
फिल साल्ट इंग्लैंड के लिए टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 4 टी20 इंटरनेशनल शतक पूरे कर लिए हैं, वो ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. उनके अलावा कोई भी इंग्लिश खिलाड़ी एक से ज्यादा शतक नहीं बना सका है.
साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार
इस मुकाबले में जब साउथ अफ्रीका की टीम 305 रनों का टारगेट चेज करने उतरी तो महज 16.1 ओवरों में 153 रनों पर बिखर गई और उसे 146 रनों से हार मिली. साउथ अफ्रीका की इस फॉर्मेट में ये सबसे बड़ी हार है, जबकि ये इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत है. इंग्लैंड से पहले अफ्रीका को साल 2024 में भारत ने 135 रनों से हराया था.
ये भी पढ़ें: PAK vs OMA: ओमान को रौंदकर पाकिस्तान ने बजाई टीम इंडिया के लिए खतरे की खंटी, जीत में चमके हारिस-आयूब