---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs SA: इंग्लैंड ने कगिसो रबाडा को दिया कभी ना भूलने वाला ‘दर्द’, करियर में बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

England vs South Africa, Kagiso Rabada's shameful record: कगिसो रबाडा साउथ अफ्रीका के स्टार बॉलर हैं, जो पेस अटैक को लीड करते हैं. तीनों ही फॉर्मेट में उनका जलवा दिखता है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें जमकर मार पड़ी. इंग्लिश टीम के बैटर्स ने उनके खिलाफ बेखौफ अंदाज में बैटिंग की, लिहाजा रबाडा के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज होगा.

Kagiso Rabada
Kagiso Rabada

England vs South Africa, Kagiso Rabada’s shameful record: 12 सितंबर 2025 का दिन साउथ अफ्रीका के स्टार बॉलर कगिसो रबाडा कभी नहीं भूल पाएंगे. उन्हें यह दिन हमेशा दर्द देता रहेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों ने उनकी जमकर कुटाई कर दी. मैनचेस्टर में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में इँग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओरों में 2 विकेट खोकर 304 रन कूट डाले. यह टेस्ट प्लेइंग 11 टीमों के बीच सबसे बड़ा टी20 इंटरनेशनल टोटल का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. जोस बटलर, फिल साल्ट और हैरी ब्रूक ने तूफानी अंदाज दिखाया और अफ्रीकी बॉलर्स की जमकर धुनाई की. इंग्लैंड के बैटर्स के तूफान में रबाडा भी फंस गए. उन्होंने अपने 4 ओवरों में 70 लुटा दिए और एक भी विकेट नहीं मिला.

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20I मैच में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 70 रन खर्च कर एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया. अब वो टी20 इंटरनेशनल में एक पारी में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले अफ्रीकी बॉलर बन गए हैं, जबकि पूरी दुनिया में वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हो गए हैं. यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो कोई भी बॉलर अपने नाम नहीं करना चाहता. टी20 क्रिकेट में अपनी धाक रखने वाले रबाडा के लिए यह आंकड़े शोभा नहीं देते, लेकिन इंग्लिश टीम की बैटिंग ही इतनी अच्छी हुई, जिसने रबाडा की लाइन लेंथ बिगाड़कर रख दी.

ये भी पढ़ें: 8 छक्के 15 चौके, Phil salt ने तूफानी शतक से बनाए ये 3 रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव को भी पछाड़ा

---Advertisement---

17.50 की इकोनॉमी से 70 रन खर्चे

रबाडा ने पूरे 4 ओवर डाले और 17.50 की इकोनॉमी से 70 रन खर्चे. रबाडा से पहले साउथ अफ्रीका के लिए टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने का रिकॉर्ड काइल एबॉट के नाम था, जिन्होंने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 ओवर में 68 रन दिए थे. वहीं अगर पूरी दुनिया की बात करें तो नंबर एक पर गाम्बिया के मूसा जोबार्ट का नाम है, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2024 में हुए हुए मैच में 4 ओवर के स्पेल में 93 रन दिए थे.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत तो छोड़ो किसी टीम से नहीं जीत पाएगी पाकिस्तान! दुबई में डराने वाले हैं आंकड़े

एक टी20I मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले टॉप 5 बॉलर

  • 93 रन- मूसा जोबार्टे (गाम्बिया बनाम जिम्बाब्वे)
  • 81 रन – लियाम मैकार्थी (आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज़)
  • 75 रन – कसुन राजिथा (श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया)
  • 70 रन – कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड)
  • 69 रन – बैरी मैकार्थी (आयरलैंड बनाम अफ़ग़ानिस्तान)
  • 68 रन – प्रसिद्ध कृष्णा (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया)

मैच का पूरा हाल

अगर मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच हुआ यह मुकाबला इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. इंग्लैंड ने 304 रन बनाए और 146 रनों से बड़ी जीत हासिल की. यह टी20 इतिहास में रनों के मामले में इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत है वहीं साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार. इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट ने 60 गेंदों पर 15 चौके और 8 छक्के लगाकर 141 रन कूटे, जोस बटलर ने 30 बॉल पर 8 चौके और 7 छक्के के साथ कुल 83 रन किए. जैकब बेथल ने 14 बॉल पर 26 रन बनाए और आखिर में कप्तान हैरी ब्रूक ने 21 गेंदों पर 41 रनों का योगदान दिया. 405 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी अफ्रीका की टीम 158 रन ही बना सकी और मैच हार गई.

ये भी पढ़ें: ‘मैं यहां दोबारा आ गया हूं…’, बीच Asia Cup 2025 मैदान पर हुई रोहित शर्मा की वापसी, जमकर चलाया बल्ला

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.