8 छक्के 15 चौके, Phil salt ने तूफानी शतक से बनाए ये 3 रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव को भी पछाड़ा
ENG vs SA 2nd T20I: टी20 के खतरनाक ओपनर फिल साल्ट ने इतिहास रचा है. इंग्लैंड के लिए उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक ठोका और रिकॉर्ड बुक हिला दी.

ENG vs SA 2nd T20I: आईपीएल 2025 में आरसीबी को चैंपियन बनाने वाले फिल साल्ट एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया, जो इतिहास बन गया. साल्ट इंग्लैंड की टी20 टीम के स्टार ओपनर हैं और इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में जलवा दिखा रहे हैं. 12 सितंबर की रात हुए दूसरे मुकाबले में उन्होंने तूफानी बैटिंग का नजारा पेश किया और साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की बैंड बजा दी. पारी का आगाज करने उतरे साल्ट पूरे 20 ओवर तक क्रीज पर रहे और रनों की बारिश करते रहे, उन्हें कोई भी बॉलर आउट नहीं कर पाया.
जोस बटलर के साथ ओपनिंग करने उतरे साल्ट ने 39 गेंदों पर शतक ठोका और आखिर में 60 बॉल पर नाबाद 141 रनों पर लौटे. उनकी ये पारी बेहद खास थी. खास इसलिए क्योंकि उन्होंने इसके दम पर कुछ खास रिकॉर्ड बनाए और तोड़े भी.
1. सबसे तेज शतक बनाया
फिल सॉल्ट ने सिर्फ 39 गेंदों में शतक ठोककर इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज T20I शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सॉल्ट ने महज 60 गेंदों में नाबाद 141 रन ठोके, जिसमें 15 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से ही 108 रन बना डाले. फिल सॉल्ट से पहले इंग्लैंड के लिए सबसे तेज T20I शतक का रिकॉर्ड लियम लिविंगस्टन के नाम था, जिन्होंने 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ 42 गेंदों में शतक बनाया था.
Happy Birthday, Phil Salt! 😍pic.twitter.com/FJwKvwbo11
---Advertisement---— Cricket.com (@weRcricket) August 28, 2025
2. सबसे बड़ी पारी खेली
साल्ट ने पारी में कुल 141 रन किए. यह पारी ने इंग्लैंड के लिए T20I में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है. साल्ट का इससे पहले सबसे बेस्ट स्कोर 119 रन था, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था.
3. सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा
फिल साल्ट अब T20I क्रिकेट में चार या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की बराबरी की है, लेकिन एक खास रिकॉर्ड में उनसे आगे निकल गए. सॉल्ट ने सिर्फ 42 पारियों में 4 शतक जड़े हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 80 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. यानी सॉल्ट ने यह कारनामा दोगुनी तेजी से किया है.
टी20 क्रिकेट में एक टीम के लिए सबसे ज्याादा शतक लगाने वाले स्टार
- ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)- 114 पारियों में 5 शतक
- रोहित शर्मा (भारत)- 151 पारियों में 5 शतक
- सूर्यकुमार यादव (भारत)- 80 पारियों में 4 शतक
- फिल सॉल्ट (इंग्लैंड)- 42 पारियों में 4 शतक
PHIL SALT, YOU SUPERSTAR 🔥
— Cricket.com (@weRcricket) September 12, 2025
141*(60) | Fifteen 4s | Eight 6s ⬇️
🔸Highest individual score for an England batter
🔸Fastest T20I century by an England batter
🔸Seventh highest individual score by a batter in T20Is
🔸Only the fourth batter with 4 or more T20I centuries pic.twitter.com/ideTfMd0fK
मैच का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो यह मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में हुआ. फैंस को अंदाजा भी नहीं था कि यह मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज होने वाला है. जैसे ही इंग्लैंड के ओपनर बैटिंग के लिए उतरे तो पहले ओवर से चौके-छक्कों की बारिश की. जब 20 ओवर खत्म हुए तो इंग्लिश टीम का स्कोर 2 विकेट पर 304 रन था.
अफ्रीका को मिली सबसे बड़ी हार
इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में ओपनर जोस बटलर ने 30 गेंदों पर 83 और साल्ट ने 60 बॉल पर 141 रन किए.जैकब बेथल 14 बॉल पर 26 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान हैरी ब्रूक ने 21 गेंदों पर नाबाद 41 रन जोड़े. फिर साउथ अफ्रीका की टीम 305 रनों का टारगेट चेज करने उतरी तो महज 16.1 ओवरों में 153 रनों पर सिमट गई. उसे 146 रनों से हार मिली. साउथ अफ्रीका की इस फॉर्मेट में ये सबसे बड़ी हार है.
PAK vs OMA: ओमान को रौंदकर पाकिस्तान ने बजाई टीम इंडिया के लिए खतरे की खंटी, जीत में चमके हारिस-आयूब