ENG vs SA: वनडे इतिहास में पहली बार हुआ ये अद्भुत कारनामा, इंग्लिश टीम ने साउथ अफ्रीका की निकाली ‘हेकड़ी’
ENG vs SA: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे मुकाबले में इतने बड़े अंतर से हराया है कि इससे पहले वनडे इतिहास में इतनी बड़ी हार किसी भी टीम को नहीं मिली थी. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और जैकब बेथेल इस जीत के हीरो रहे.

ENG vs SA: इंग्लैंड के दौरे पर पहुंची साउथ अफ्रीकी टीम को तीसरे वनडे मैच में बुरी तरह से शर्मसार होना पड़ा है. सीरीज के आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड ने अफ्रीकी टीम को बुरी तरह से रौंद दिया है. सीरीज के पहले 2 मैचों में जीत हासिल कर साउथ अफ्रीका पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी थी लेकिन इंग्लिश टीम ने तीसरे वनडे में दमदार वापसी करते हुए इतिहास रच दिया है. इस मैच में इंग्लिश टीम ने कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया है जो कि आज से पहले वनडे इतिहास में कोई भी टीम नहीं कर पाई थी.
🏴 VICTORY by 342 runs! 🦁
The biggest ever winning margin in Men's ODI cricket! 🙌 pic.twitter.com/hJ2eqEZJZT---Advertisement---— England Cricket (@englandcricket) September 7, 2025
वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत
इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में 342 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. वनडे इतिहास में रनों के लिहाज से ये अब तक की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम था. भारतीय टीम ने श्रीलंका को 317 रनों से हराया था. सीरीज के पहले 2 मैचों में हार के बाद इंग्लिश टीम ने इस मैच में शुरुआत से ही शानदार खेल दिखाया. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक हर डिपार्टमेंट में टीम के खिलाड़ी आग उगल रहे थे.
ये खिलाड़ी रहे जीत के हीरो
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए बोर्ड पर 50 ओवरों में 414 रन टांग दिए. टीम के लिए जो रूट और जैकब बेथेल ने धमाकेदार शतक जड़े तो वहीं जोस बटलर और जेमी स्मिथ ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली.
इसके बाद गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर शुरुआत से ही आग उगलते हुए नजर आए. उन्होंने 9 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 3 मेडन ओवर फेंके. इस दौरान उन्होंने महज 18 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा आदिल रशीद ने 3 तो वहीं ब्रायडन कार्स ने 2 विकेट चटकाए. साउथ अफ्रीका के 3 बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को पार कर पाए.