ENG vs SA: शतक के बाद जो रूट ने जीता हर किसी का दिल, सरप्राइज गिफ्ट से नन्हें फैन का बना दिया दिन
ENG vs AFG: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जो रूट की शानदार पारी के दम पर इंग्लिश टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. इस मैच में रूट ने शतक जड़ने के बाद एक ऐसा काम किया जिसे देख उनका फैन खुशी से झूम उठा. पढ़िए पूरी खबर

ENG vs SA: साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला साउथैम्पटन के मैदान पर खेला गया. इंग्लैंड ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की है. टीम ने साउथ अफ्रीका को 342 रनों से रौंद दिया. इस मैच में इंग्लैंड के लिए जो रूट और जैकब बेथेल ने धमाकेदार अंदाज में शतक जड़ा. बेथेल ने 82 गेंदों में 110 रनों की बेहतरीन पारी खेली तो वहीं जो रूट ने 96 गेंदों में 100 रन बनाए. रूट ने अपने करियर का 58 वां शतक जड़ा और जब वो आउट हुए तो उन्होंने एक ऐसा काम किया जिसे देख हर एक फैन का चेहरा खुशी से खिल उठा. उन्होंने स्टेडियम में मौजूद अपने एक फैन को खास तोहफा दिया.
जो रूट ने फैन को दिया खास गिफ्ट
जो रूट ने आउट होने के बाद जब पवेलियन की तरफ वापस जा रहे थे तो उन्होंने अपने एक नन्हे फैन को ग्लव्स गिफ्ट में दे दिए. वो फैन अपने कमा में मग्न था लेकिन तभी जो रूट ने उन्हें अपने ग्लव्स दिए. इसे देख फैन चौंक गया, मानो उसे अपने आ पर यकीन ही नहीं हुआ हो. खास खिलाड़ी से इस तरह का तोहफा पाकर फैंस खुशी से झूम उठा और ग्लव्स को सीने से लगाकर बैठ गया. उसके बगल में बैठे शख्स ने उससे ग्लव्स मांगने की कोशिश की लेकिन उसने देने से साफ इनकार कर दिया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Joe Root is just the best, isn’t he? ❤️
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) September 7, 2025
pic.twitter.com/h0vokqQfi3
जो रूट ने लगाया रिकॉर्ड शतक
इस मैच में जो रूट ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए उन्होंने अपने करियर का 58 वां शतक जड़ा. 34 साल के हो चुके रूट के लिए ये उनके वनडे करियर का 19वां शतक था. इसी के साथ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ उन्होंने एक कदम और बढ़ा दिया है. उनके इस शतक के दम पर ही इंग्लिश टीम ने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत भी हासिल की. हालांकि टीम पहले ही सीरीज हार चुकी थी.