ENG vs SA 1st T20: महज 5 ओवर में ही इंग्लैंड ने टेके ‘घुटने’, वनडे के बाद टी20 में भी साउथ अफ्रीका का जलवा
ENG vs SA 1st T20: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल की है. बारिश से बाधित हुए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने कमाल का प्रदर्शन किया और 14 रनों से जीत हासिल की. पढ़िए पूरी खबर

ENG vs SA 1st T20: साउथ अफ्रीका की टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर वनडे सीरीज जीतने के बाद अफ्रीकी टीम ने टी20 सीरीज की शुरुआत भी जीत के साथ कर दी है. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए 14 रनों से जीत अपने नाम की. बारिश से बाधित हुआ ये मुकाबला इंग्लैंड के लिए काफी दर्दनाक साबित हुआ क्योंकि टीम को महज 5 ओवरों की बल्लेबाजी ही मिली. साउथ अफ्रीका के लिए इस मैच में डोनोवन फरेरा जीत के हीरो रहे. उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.
🚨 MATCH RESULT 🚨
What a thriller under DLS conditions! 🔥
The Proteas showed their grit in a rain-affected clash to take a 1-0 lead in the T20I series with a fantastic win. 🇿🇦🏏#WozaNawe pic.twitter.com/TRnzydTws8---Advertisement---— Proteas Men (@ProteasMenCSA) September 10, 2025
बारिश ने डाला मैच में खलल
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला गया ये मैच बारिश के चलते 20-20 ओवरों का नहीं हो पाया. साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. टीम के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बरसाना शुरू किया और महज 7.5 ओवरों में ही 97 रन टांग दिए. इसके बाद मैच पर बारिश का साया बना रहा. जिसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत इंग्लिश टीम के सामने 5 ओवरों में 69 रनों का लक्ष्य रखा गया. बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 5 ओवरों में महज 54 रन ही बना पाई. इसी के साथ टीम को 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
अफ्रीकी बल्लेबाजों ने मचाया कहर
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने इस मैच में शुरुआत से ही तूफानी बल्लेबाजी की. रिकल्टन बिना खाता खोले ही आउट हो गए लेकिन इसके बाद कप्तान मार्करम ने 14 गेंदों में 28 रन ठोक डाले. डेवाल्ड ब्रेविस और डोनोवन फरेरा ने भी आतिशी पारियां खेल टीम के लिए जीत की कहानी बुनी. इसी बल्लेबाजी के दम पर ही साउथ अफ्रीका ने बारिश से बाधित मैच में जीत हासिल की है.
वनडे के बाद टी20 में साउथ अफ्रीका का दबदबा
साउथ अफ्रीका की टीम इस समय शानदार लय में नजर आ रही है. टीम ने इंग्लैंड को पहले उसी के घर में 2-1 से वनडे सीरीज में हराया. इसके बाद अब टी20 सीरीज में भी 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस सीरीज के 2 मुकाबले अभी बचे हुए हैं.