ENG vs SA: ऑस्ट्रेलिया के बाद अब साउथ अफ्रीका की टीम का अगला मिशन इंग्लैंड का दौरा होगा. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. टी20 सीरीज में हार के बाद टीम ने वनडे सीरीज पर कब्जा किया. इस दौरे पर टीम के लिए कई खिलाड़ी उभर कर सामने आए जिन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए अच्छा प्रदर्शन किया. इसके बाद अब इंग्लैंड के दौरे पर भी टीम 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इन दोनों ही सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया जा चुका है. स्क्वाड में कई नामी खिलाड़ियों की वापसी हुई है जो कि इंजरी के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थे. डेविड मिलर, मार्को यानसन की भी इस दौरे पर वापसी हो रही है.
साउथ अफ्रीका की टी20 टीम
एडेन मार्क्रम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियम्स
साउथ अफ्रीका की वनडे टीम
टेंबा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, आंद्रे बर्गर, टोनी डी जोर्जी, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्क्रम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…