ENG vs WI 1st ODI: इंग्लैंड ने बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, RCB के नए ‘हीरो’ ने बल्ले से मचाई तबाही
ENG vs WI 1st ODI: इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में कमाल का प्रदर्शन कर जीत हासिल कर ली है. इस मैच में इंग्लिश टीम ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि इस खास रिकॉर्ड के बारे में.

ENG vs WI 1st ODI: आईपीएल 2025 के बीच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की वनडे सीरीज शुरू हो चुकी है. इस सीरीज के पहले मैच में पूरी तरह से इंग्लिश टीम का दबदबा देखने को मिला. इंग्लैंड के इस मैच में 238 रनों से बड़ी जीत हासिल की और 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जमकर तबाही मचाई और 50 ओवरों में 400 का स्कोर खड़ा कर दिया. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस मैच में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है जिसमें आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज ने अहम भूमिका निभाई है. आइए आपको भी बताते हैं कि कौन है ये इस खास रिकॉर्ड के बारे में.
#ENGvsWI
In the midst of a low-scoring contest in Chandigarh, England has yet again breached the 400-run mark—this time without a single centurion !!!
4 half-centuries, 0 hundreds, yet a total of 400/8—achieved without any one batter taking any significant risks.
Modern day… pic.twitter.com/UTBZBYOvRR---Advertisement---— House_of_Cricket (@Houseof_Cricket) May 29, 2025
इंग्लैंड ने रच दिया इतिहास
वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों ने कहर मचा दिया. इस मैच में 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े लेकिन कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं जड़ पाया. वनडे क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम के एक भी बल्लेबाज ने शतक नहीं जड़ा हो लेकिन इसके बाद भी टीम ने 400 का आंकड़ा छुआ हो. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ये अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.
Jacob Bethell looks such a fine prospect for England – one of the best young cricketers out there at the moment !!
Top scored with 82 and got his 3rd ODI 50#ENGvsWI #ENGvWI
pic.twitter.com/3z8pbMX1HT---Advertisement---— Cricketism (@MidnightMusinng) May 29, 2025
RCB के स्टार ने बल्ले से दिखाया कमाल
इस सीजन आरसीबी के लिए खेल चुके जैकब बेथल ने वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. उन्होंने इस मैच में 53 गेंदों का सामना करते हुए 82 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 5 छक्के निकले. इसके अलावा गेंदबाजी में भी उनका जलवा देखने को मिला. उन्होंने 2.4 ओवर की गेंदबाजी में 18 रन खर्च करते हुए 1 विकेट हासिल किया. उनके इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.
वेस्ट इंडीज की टीम हुई धराशाई
वेस्ट इंडीज की टीम इस मैच में कभी भी जीतती हुई नजर नहीं आई. पहले गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई और उसके बाद बल्लेबाज भी रनों का पीछा करते हुए लय में नजर नहीं आए. टीम ने 401 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 162 रन ही बना. इंग्लैंड ने 26.2 ओवरों में ही वेस्ट इंडीज की पारी खत्म कर दी. शाकिब महमूद और जेमी ओरटन ने इंग्लैंड की तरफ से 3-3 विकेट झटके.
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: इंडिया ए से जुड़ने को तैयार ये धुरंधर, IPL 2025 में ठोक चुका है शतक