England vs West Indies 2nd T20I: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड और जेसन होल्डर ने इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. इन दोनों खिलाड़ियों ने 19वें ओवर फेंकने आए आदिल रशीद की जमकर कुटाई की और 31 रन ठोक डाले. शेफर्ड-होल्डर ने रशीद के एक ही ओवर में कुल 5 छक्के जड़े और टीम का स्कोर 196/6 तक पहुंचा दिया.
शेफर्ड-होल्डर ने रशीद के ओवर में जड़े 5 छक्के
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में आदिल रशीद की ऐसी कुटाई हुई कि वो शायद ही कभी भूल पाएंगे. रशीद ने पारी का 19वां ओवर फेंका. उस वक्त क्रीज पर जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड थे. ओवर की शुरुआत होल्डर ने की और पहली गेंद पर डीप स्क्वायर लेग के ऊपर छक्का जड़ दिया. इसके बाद दूसरी गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑन की तरफ शानदार छक्का लगाया और फिर तीसरी गेंद पर भी एक और छक्का मार दिया.
इसके बाद होल्डर ने सिंगल लिया और अब स्ट्राइक पर शेफर्ड आए, जो आईपीएल में RCB के लिए ताबड़तोड़ बैटिंग कर चुके हैं. उन्होंने रशीद की पांचवीं गेंद को सीधा स्टैंड्स में भेज दिया और फिर आखिरी गेंद पर भी तगड़ा छक्का मारा. इस तरह रशीद के एक ही ओवर में कुल 5 छक्के पड़े, जो इंग्लैंड की टी20 इतिहास में अब दूसरा सबसे महंगा ओवर भी बन गया है.
5 SIXES BY HOLDER & ROMARIO IN THE 19th OVER 🙇🔥 pic.twitter.com/aKStb1eLu6
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 8, 2025
टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के लिए सबसे महंगा ओवर
36 रन- स्टुअर्ट ब्रॉड vs भारत
31 रन- आदिल रशीद vs वेस्टइंडीज
30 रन- सैम करन vs वेस्टइंडीज
30 रन- सैम करन vs ऑस्ट्रेलिया
30 रन- लियाम लिविंगस्टोन vs वेस्टइंडीज
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 6 विकेट पर 196 रन बनाए थे. टीम ने आखिरी 4 ओवर में 75 रन कुट डाले. वेस्टइंडीज के लिए कप्तान शाई होप ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए, जबकि जॉनसन चार्ल्स ने 47 रन और रोवमैन पावेल ने 35 रनों की पारी खेली. वहीं, होल्डर ने सिर्फ 9 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाए. इंग्लैड की ओर से ल्यूक वुड ने 2 विकेट झटके. आदिल रशीद के 4 ओवर में 59 रन खर्च किए और एक विकेट लिया.
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शानदार बल्लेबाजी और 18.3 ओवर में ही 199 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 47 रनों की तूफानी पारी खेली. बटलर के अलावा, हैरी ब्रूक ने 34 रन और जैकव बैथल ने 26 रन बनाए. वहीं, टॉम बैंटन ने 11 गेंदों पर नाबाद 30 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 2-0 से सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है.
ये भी पढ़ें- हेनरिक क्लासेन ने 33 साल की उम्र में क्यों कहा क्रिकेट को अलविदा? खुद किया चौंकाने वाला खुलासा