ENG vs WI 3rd ODI: इन दिनों भारत में जहां आईपीएल 2025 की धूम है वहीं इंग्लैंड में मेजबान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है. इस सीरीज के दो मैच हो चुके हैं, जिनमें इंग्लैंड ने जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल की हुई है. सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन में खेला जा रहा है, जिसका टॉस भारतीय समय के अनुसार आज शाम 5 बजे टॉस होना था, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम ट्रैफिक में फंस गई. इसलिए टॉस में देरी हो रही है.
The toss has been delayed for the third ODI between England and West Indies due to the West Indies team being stuck in traffic 🚎 pic.twitter.com/uHblceniMH
---Advertisement---— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 3, 2025
फुटबॉल खेल रहे इंग्लैंड के खिलाड़ी
वेस्टइंडीज की टीम मैदान पर कितने समय में पहुंचेगी. इसे लेकर कोई अपडेट नहीं है. मैदान से जो लाइव विज़ुअल्स सामने आए हैं उनमें इंग्लैंड के खिलाड़ी फुटबॉल खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कोई ओवर नहीं कटेगा
ताजा अपडेट आया है कि WI के खिलाड़ी स्टेडियम में आ चुके हैं, लेकिन वे अभी भी ड्रेसिंग रूम में हैं और अभी तक अपना वार्म-अप शुरू नहीं किया है. यह मैच भले ही लेट हो गया है, लेकिन कोई भी ओवर कट नहीं होगा. बशर्ते बारिश न हो. वर्तमान में पिच और स्क्वायर को कवर के नीचे रखा गया है.
🚨 WEST INDIES TEAM STUCK IN TRAFFIC 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 3, 2025
– The start of the 3rd ODI between England & West Indies has been delayed. [Espn Cricinfo] pic.twitter.com/qppMleUAh0
टी20 सीरीज भी होगी
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों के बाद तीन टी20 मुकाबले भी होंगे. पहला टी20 मैच 6 जून को होगा. फिर 8 जून को दूसरा मुकाबला रखा गया है. तीसरा टी20 मैच 10 जून को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: फाइनल मुकाबले से पहले होगी ‘ट्रिब्यूट सेरेमनी’, जानें कौन-कौन करेगा परफॉर्मेंस
ENG vs WI 3rd ODI: इधर होना था टॉस, उधर ट्रैफिक में फंस गई ये टीम, इंतजार करने में जुटे अंपायर